Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आईटीएस डेन्टल कॉलेज में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया

Ghaziabad : आईटीएस डेन्टल कॉलेज, गाजियाबाद के पब्लिक हेल्थ डेन्टिस्ट्री एवं ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी विभाग के द्वारा दिनांक 31 मई, 2024 को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। जिसका विषय ‘‘बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना‘‘ था। इस वर्ष की थीम काफी खास है। यह दिवस विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के नेतृत्व में तंबाकू के उपयोग के खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और खपत को कम करने के लिए प्रभावी नीतियों की वकालत करने के लिए एक वैश्विक अभियान है।
 
इस अवसर पर आईटीएस डेन्टल कॉलेज ने मरीजों, छात्रों और दंत चिकित्सकों को प्रेरित करने के लिये विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। इसके अलावा सीओटीपीए अधिनियम के संबंध में गाजियाबाद के विभिन्न स्थानों पर विक्रताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न क्षेत्रीय गतिविधियां भी आयोजित की गयी। इसके साथ ही संस्थान की ओपीडी में आने वाले तंबकू उपयोगकर्तओं के लिए तंबाकू सिसेशन हेल्प डेस्क लगाया गया जिसमें मरीजों को तंबाकू के कारण होने वाले मौखिक कैंसर के बारे में जागरूक किया गया। इसके साथ ही संस्थान की डेन्टल ओपीडी में रोगियों के लिये नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया, जिसमें मरीजों को तंबाकू के सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया।
 
इसके साथ ही संस्थान के बीडीएस एवं एमडीएस के विद्यार्थियों के लिये स्लोगन, क्विज़ प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया, जो डब्ल्यूएचओ द्वारा निर्धारित की गयी थीम ‘‘बच्चों को तंबाकू उद्ययोग के हस्तक्षेप से बचाना‘‘ पर आधारित थी। अंत में विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिये सभी प्रतिभागियों ने आई0टी0एस0 - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा एवं संस्थान के डायरेक्टर-प्रिंसिपल, डॉ देवी चरण शेट्टी को धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ