Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लगातार चोरों के आतंक का शिकार बन रही केंद्रीय विहार सोसाइटी, घटना का खुलासा करने में पुलिस नाकामयाब

जल्द खुलासा न होने पर अनशन पर बैठने की दे डाली चेतावनी - अध्यक्ष रामकुमार

मेरठ। कंकरखेड़ा स्थित केंद्रीय विहार सोसाइटी पता नहीं क्यों चोरों के आतंक का शिकार लगातार बनती जा रही हैं।जबकि प्रतिष्ठित कॉलोनी में केंद्र व राज्य सरकार,सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के फ्लैट भी इसमें हैं।
22 अप्रैल की मध्य रात्रि में एक साथ 7 बंद पड़े फ्लैटों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जिसमे कीमती सामान,नगदी,जेवर चोरी हो गया।
पीड़ित परिवार जब थाने अपनी शिकायत लेकर गया तो कुछ की तो एफआईआर दर्ज हुई और कुछ की आज तक नहीं हुई। 
एक माह से अधिक का समय ही बीता था कि चोरों ने सी ब्लॉक मनीषा पाल के बंद पड़े फ्लैट पर भी ताला तोड़ कर चोरी की। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में चोरों की निशानदेही हुई। कुछ समय के बाद चोरों ने सी ब्लॉक बाउंड्री कूदने का प्रयास किया परंतु गार्डो और कॉलोनी वासियों की सक्रियता देखते हुए चोर भाग खड़े हुए।
पुलिस की उक्त मामले में कोई सक्रियता न होने पर चोरों का हौसला दिनोदिन बढ़ता जा रहा है। 
कॉलोनी वासियों ने इस संबंध में मेरठ पुलिस कप्तान रोहित सिंह सजवान से विस्तार से चर्चा कर गुहार लगाई और जल्द चोरों को गिरफ्तार करने का निवेदन भी किया, जिसमे एसएसपी की ओर से पूर्ण आश्वासन भी मिला।
बहुत समय बीत जानें पर पुलिस की ओर से संतोषजनक खुलासा न होने पर कॉलोनी वासियों का पारा बहुत गरम है जिसके परिणाम स्वरूप पदाधिकारियों का एक दल जल्द ही सीधे मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायत करके सारी आपबीती और पुलिस प्रशासन के उदासीन रवैए से अवगत कराएगा।
केंद्रीय विहार सोसाइटी के अध्यक्ष रामकुमार,सचिव रिचा जैन व कोषाध्यक्ष पटवारी मनोज कुमार ने पुलिस प्रशासन को सीधे चुनौती देते हुए कहा है कि जल्द पुलिस ने घटना का खुलासा करके चोरों को गिरफ्तार नहीं किया तो बहुत बड़े स्तर पर कॉलोनी वासी अनशन प्रदर्शन करेंगे जिसकी आवाज राज्य सरकार तक पहुंचेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ