लोनी : बीती रात लोनी नगर पालिका क्षेत्र के ग्राम बेहटा हाजीपुर में मौहम्मद शारिक के मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग के बाद परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता ईश्वर मावी आज सुबह सवेरे मौके पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी ली।
भाजपा नेता ईश्वर मावी ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि अग्निकांड में मासूम बच्चों महिलाओं सहित 5 लोगों की दर्दनाक मौत दिल को दहला देने वाली है उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि वह घायल महिला व बच्चे के बेहतर इलाज की व्यवस्था करायें ताकि उनकी जान बचाई जा सके उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित परिवार को ज्यादा से ज्यादा सरकारी मदद दिलाई जाएगी।
0 टिप्पणियाँ