Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आईटीएस डेन्टल कॉलेज में तीन दिवसीय आईओएस जोनल पीजी कन्वेंशन का आयोजन किया गया

Ghaziabad : आईटीएस डेन्टल कॉलेज, के ऑर्थोडॉन्टिक्स एंड डेंटोफेशियल ऑर्थोपेडिक्स विभाग के द्वारा  इंडियन ऑर्थोडॉन्टिक सोसाइटी के सहयोग से तीन दिवसीय जोनल पीजी कन्वेंशन का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस कॉन्फ्रेंस में देश के लगभग 30 डेन्टल कॉलेजों के 175 एमडीएस के विद्यार्थियों के साथ-साथ कई एचओडी तथा दंत चिकित्सक शामिल हुये।  
कन्वेंशन का उद्देश्य ऑर्थोडॉन्टिक और इसके अनुप्रयोगों की महत्वता को समझाना था। कार्यक्रम की शुरुआत में पहले दिन डॉ सुनंदा रॉय चौधरी द्वारा एलाइनर इंजीनियरिंग पर एक प्री-कॉन्फ्रेंस कोर्स आयोजित किया गया। छात्रों ने पेपर और पोस्टर द्वारा अपने शोध कार्य प्रस्तुत किये, जिनका मूल्यांकन सीनियर फैकल्टी द्वारा किया गया तथा विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र दिये गये। इसके साथ ही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भी विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

दूसरे दिन कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ एडिंटन अरुमुगम, प्रेसिडेंट और डॉ संजय लाभ, ओर्नोरी सेक्रेटरी, इंडियन ऑर्थोडॉन्टिक सोसाइटी तथा आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ आर.पी. चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा और संस्थान के डायरेक्टर-प्रिंसिपल, डॉ देवी चरण शेट्टी तथा डॉ पायल शर्मा, कन्वेंशन चेयरपर्सन, प्रोफेसर एंड एचओडी के द्वारा माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर संस्थान के सभी फैकल्टी एवं एचओडी भी उपस्थित रहें। डॉ पायल शर्मा, प्रोफेसर एंड एचओडी, ऑर्थोडॉन्टिक्स विभाग के द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। इसके साथ ही डॉ एडिंटन और डॉ संजय ने इस आयोजन के महत्व के बारे में चर्चा की और सम्मेलन के लिए अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं की व्यवस्था करने के लिए संस्थान की सराहना की।
इसके बाद आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि संस्थान अत्याधुनिक सुविधाओं को शामिल करते हुए नवीनतम तकनीकों के उपयोग में शिक्षा प्रदान करने में सबसे आगे रहा है। उन्होंने छात्रों को इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं और अपने मेंटर से जितना संभव हो सके सीखने की कोशिश करने की सलाह दी।

मुख्य उद्घाटन सत्र के बाद विश्व प्रसिद्ध राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय वक्ताओं द्वारा विभिन्न व्याख्यान प्रस्तुत किये गये। जिसके माध्यम से सभी प्रतिभागियों को नवीनतम ज्ञान प्राप्त हुआ। पूरे कार्यक्रम के दौरान परिसर में विभिन्न कॉलेजों से आये प्रतिनिधियों द्वारा जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली। समापन समारोह में डॉ पीयूष कुमार, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी जोनल कन्वेंशन, प्रोफेसर, ऑर्थोडॉन्टिक्स विभाग द्वारा सभी गणमान्यों अतिथियों एवं सभी प्रतिभागियों को इस कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिये धन्यवाद दिया।

अंत में सभी अतिथि वक्ताओं ने तथा सभी प्रतिभागियों ने इस कन्वेंशन के आयोजन के लिये आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ