Ghaziabad : आईटीएस डेन्टल कॉलेज, मुरादनगर, गाजियाबाद में दिनांक 5 जून, 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस-2024 की थीम ‘‘भूमि बहाली, मरूस्थलीकरण और सूखा लचीलापन‘‘ रखी गई है।
पर्यावरण में फैला प्रदूषण धीरे-धीरे वैश्विक संकट बनते जा रहा है, जिसके प्रति लोगों को जागरूक करने का ही है प्रकृति दिवस। इसके खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिये ही इस दिन की शुरूआत की गई। प्रदूषण से पृथ्वी से लेकर वायु मंडल व इस पर रहने वाले सभी जीव-जंतुओं के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है, वनों की अनियंत्रित कटाई, पॉलिथिन का प्रयोग इसका मुख्य कारण है, जिसके परिणाम स्वरूप बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग, चक्रवात, बाढ़, तूफान आदि का खतरा दुनिया पर मंडरा रहा है। वैज्ञानिक व पर्यावरणविद् लगातार इसे लेकर लोगों को जागरूक होने की सलाह दे रहे है। ऐसे में सभी को जरूरत है पौधारोपण की जिसके माध्यम से हम पर्यावरण को शुद्ध बना सकते है।
इसी अवसर पर आईटीएस डेन्टल कॉलेज में निम्नलिखित गतिविधियों की श्रंृखला का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान की ओपीडी तथा शिविर स्थल लोनी में आने वाले मरीजों को वायु प्रदूषण के हानिकारक प्रभावों और स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ वातावरण के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। संस्थान में स्टाफ और फैकल्टी द्वारा पौधारोपण किया गया। इसके साथ ही स्वच्छ पर्यावरण के महत्व एवं प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग पर ध्यान केंद्रित करते हुए संस्थान द्वारा मरीजों को जागरूक भी किया गया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ ज्ञानवर्धक मंच प्रदान हुआ जिसके के लिये सभी प्रतिभागियों ने आईटीएस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ