Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पार्षद रवि भाटी ने नारियल तोड़कर किया उद्घाटन

Ghaziabad : 20 लाख की लागत से वार्ड 37 शालीमार गार्डन की विक्रम एनक्लेव एक्सटेंशन की गलियों के निर्माण कार्य का उद्घाटन पार्षद रवि भाटी ने नारियल फोड़कर किया l 

एडवोकेट सरदार सिंह भाटी ने बताया यह गालियां काफी निचे पड़ गई थी जगह जगह गड्डे हो गए थे अब इन गलियों के बनने से यहा के स्थानीय निवासियों को धूल मिट्टी से राहत मिलेगी l 

पार्षद रवि भाटी ने बताया कि इस रोड का निर्माण कार्य 20 लाख की लागत से होगा जिसमे यह सड़क आर सी सी की बनेगी जो लगभग 120 मीटर लम्बी सड़क बनेगी सड़क के दोनों तरफ नालिया भी बनेगी l इस निर्माण कार्य के लिए हम महापौर श्रीमती सुनीता दयाल जी और पूर्व पार्षद एडवोकेट सरदार सिंह भाटी जी का धन्यवाद करते हैं l 

इस मोके पर आर डी शर्मा, बबली चौहान, धर्मपाल चौधरी, उदयभान ठाकुर, विजय गौतम, सोमनाथ चौहान, दीपक ठाकुर,राज खान, आसिफ चौधरी , शकील, सिद्धिकी खान, सोनू चौधरी इत्यादि स्थानीय निवासी मौजूद रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ