Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई टी एस गाजियाबाद में योग शिविर का आयोजन

Ghaziabad :प्रातः साढ़े सात बजे से आई टी एस गाजियाबाद परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशाल भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निर्देशक डा वी एन बाजपेई, यूजी एवं आई टी निदेशक डा सुनील कुमार पांडे ने योग क्षेत्र के गणमान्य विशेषज्ञों का स्वागत किया तथा वर्तमान समय में योग की आवश्यकता और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। योग विशेषज्ञ श्री राजीव अरोड़ा( आर्ट ऑफ़ लीविंग एंड हैप्पीनेस ट्रेनर)एवं श्री आशु कात्याल (आर पी एल लेवल 5 सर्टिफाइड योग ट्रेनर) द्वारा काफी रोचक और प्रभावी ढंग से सत्र का संचालन किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के आसन( भुजंगासन, नौकासन, सर्वांग आसान, सूर्य नमस्कार, धनुषासन) तथा प्राणायाम विधि और कुंडलिनी जागरण के तथ्यों से अवगत कराया साथ ही इसका अभ्यास कराया ।इस शिविर में संस्थान के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर सदस्य और भारी संख्या में छात्र और छात्राओं ने पूरी एकाग्रता के साथ भाग लिया। इस दौरान सभी प्रति भागियो ने काफी आनंद और ताजगी का अनुभव किया। साथ ही आगे भविष्य में इसे जारी रखने का संकल्प लेकर एक स्वस्थ्य और समृद्धि समाज निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया।
   इस अवसर पर आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा आर पी चड्ढा ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। आई टी एस -द एजुकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने इसे एक स्वस्थ्य और मजबूत राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया साथ ही इसे अनवरत जारी रखने की प्रेरणा दी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ