Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महाविद्यालय में योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया

Ghaziabad : 21 जून 2024 दिन शुक्रवार को राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज गाजियाबाद में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महाविद्यालय में योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया l
 योग दिवस पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीतू चावला, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री कृष्णवीर सिरोही, रजिस्टर शशि खन्ना, श्रीमती गीतांजलि खुराना जी एवं योगाचार्य के रूप में आमंत्रित माला  कुमारी,  संयुक्त  सचिव,  उत्तर प्रदेश  योग आयोग उपस्थिति रही l
 योग आचार्य  माला जी ने योग के प्रमुख आसनों को सिखाया व कैसे किए जाते हैं उनसे क्या लाभ है प्रमुख आसनों को अपने जीवन में कैसे शामिल कर सकते हैं योग व ध्यान में क्या अंतर हैl  सभी आयु विशेष के प्राणी को योग अवश्य करना चाहिएl साथ ही उन्होंने  संदेश दिया कि    “करो योग, रहो निरोग”
 योग दिवस पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गई l प्रमुख गतिविधियों को राष्ट्रीय सेवा योजना सेल( N S S) एवं स्पोर्ट्स सेल के सौजन्य से आयोजित कराया गया lयोग दिवस की गतिविधियों में कॉलेज के  शिक्षकगणो एवं छात्रों ने सहभागिता की l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ