Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई० टी० एस मोहन नगर गाज़ियाबाद में एमसीए कार्यक्रम के पुरातन छात्र समागम (एल्युमिनी रीयूनियन) का भव्य आयोजन

Ghaziabad : आई० टी० एस मोहन नगर गाज़ियाबाद में एमसीए (मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशंस) के सन २०१६ से लेकर २०२२ में उत्तीर्ण छात्रों का पुरातन छात्र समागम का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में लगभग २५० से अधिक पुरातन छात्र तथा उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे।  

कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ आई० टी० एस के आई० टी० तथा य० जी० विभाग के निदेशक डाँ० सुनील कुमार पांडेय, एमसीए कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफ़्० पूजा धर, एल्युमिनी कोऑर्डिनेटर तथा वरिष्ठ पुरातन छात्रों के द्वारा माँ वीणा वादिनी के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
 
अपने सम्बोधन में आई० टी० एस समूह के चेयरमैन डॉ० आर० पी० चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने हर्ष व्यक्त किया तथा सभी पुरातन छात्रों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

कार्यक्रम के आरम्भ में आई० टी० एस मोहन नगर के एमसीए विभाग के एल्युमिनी कोऑर्डिनेटर प्रोफ़० सौरभ सक्सेना ने कार्यक्रम के उद्देश्य तथा रूपरेखा पर प्रकाश डाला।  

अपने स्वागत सम्बोधन में आई० टी० एस मोहन नगर के आई० टी० तथा स्नातक विभाग के निदेशक डॉ० सुनील कुमार पांडेय ने प्रेरणादायक शब्दों से सभी को प्रोत्साहित किया। उन्होंने उपस्थित पुरातन छात्रों की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि संस्था एव सभी शिक्षको के लिए पुरातन छात्रों की वैश्विक स्तर पर शीर्ष एवं प्रतिष्ठान मैं उपस्थिती एवं योगदान गर्व का अनुभव कराती है। 

अपने सम्बोधन में आई० टी० एस मोहन नगर के एमसीए विभाग की चेयरपर्सन प्रोफ़्० पूजा धर ने कहा कि इस समारोह का उद्देश्य सिर्फ पुरानी यादों को ताज़ा करना ही नहीं है, बल्कि नए विचारों और अनुभवों को साझा करना भी है। हमें उम्मीद है कि इस मिलन से हम सब एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखेंगे और आगे के रास्ते में एक-दूसरे की मदद करेंगे।

कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी शामिल थीं, जिन्होंने सभी उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया और माहौल को जीवंत बनाया।

इस कार्यक्रम में पूर्व छात्रों ने अपने बैचमेट्स और साथियों से मिलकर पुरानी यादें ताजा कीं। साथ ही, उन्होंने वर्तमान छात्रों के साथ अपने अनुभव और ज्ञान साझा किया। कई पूर्व छात्रों ने अपनी सफलता की कहानियों और वर्तमान उद्योग में अपनी उपलब्धियों के बारे में अपने विचार साझा किये एवं वर्तमान छात्रों को प्रेरित और प्रोत्साहित किया।

उन्होंने इस अवसर आई० टी० एस मोहन नगर के एमसीए पाठ्यक्रम के पुरातन छात्र श्री कमल डोडेजा (१९९८-२००१) के विश्व की शीर्ष कम्पनियो के एक ओरेकल कार्पोरेशन के शीर्ष पदों में से चयन के लिए बधाई दी। उनका सभी संकाय सदस्यों ने तथा छात्रों ने करतल ध्वनी से स्वागत किया। 

समारोह में उपस्थित सभी पूर्व छात्रों ने इस आयोजन की प्रशंसा की। उन्होंने इसे एक अनूठा और यादगार अनुभव बताया। कई पूर्व छात्रों ने कहा कि यह पुनर्मिलन उनके लिए न केवल एक सामाजिक अवसर था, बल्कि एक नेटवर्किंग का मंच भी साबित हुआ।

 कार्यक्रम के अंत में आई० टी० एस मोहन नगर के एमसीए विभाग की सह संयोजिका प्रोफ़्० स्मिता कंसल इस सफल आयोजन के लिए सभी उपस्थित लोगों, आयोजकों और स्वयंसेवकों का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर एमसीए कार्यक्रम के सभी छात्र तथा संकाय सदस्य उपस्थित थे। 

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ