गाजियाबाद : शनिवार सुबह 9 बजे से लगभग एक बजे तक ममता की छांव सेवा ट्स्ट (रजि.) द्वारा विजय नगर में मेन रोड पर उत्सव भवन के बाहर तपती गर्मी में राहगीरों को राहत प्रदान करने के लिए छबिल लगाकर हजारों राहगीरों को ठंडा मीठा पानी पिलाया गया।
इस जल शर्बत सेवा कार्यक्रम में ट्स्ट से जुडे सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने राहगीरों को ठंडा मीठा जल पिलाया। बताया गया कि यह आयोजन गत छह वर्ष प्रति वर्ष जून माह में किया जाता है। इस आयोजन के लिए पहले से ही तैयार कर मीठे ठंडे पानी से भरे 7 ड्म और पांच हजार ग्लास की व्यवस्था की गया थी।
आयोजन में सेवा के लिए ट्स्ट के चेयरमैन मेघराज अरोडा,डा. एम एल त्रिपाठी,राज कुमार आर्य, आमोद कपूर,शशि कांत नंदा,विनोद कुमार शर्मा,स्वरूप नारायण,सीमा शर्मा, अर्चना शर्मा,मंजू त्रिपाठी,मंजू मल्होत्रा, सुधा,प्रीति कुकरेजा,रानी ममता, प्रसून वर्मा,अजय मोहन एस के उपाध्याय सुनीलपंडित, सतीश चंद्र, सतीशगर्ग, विक्की, राजेश, प्रिया व आयुष के साथ राजेन्द्र तितौरिया( पूर्व पार्षद) व मिथलेश तितौरिया ( पार्षद) प्रमुख थे।
0 टिप्पणियाँ