Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रोटरी गाजियाबाद मिड टाउन ने 1600 पेडों का वितरण कर लोगों को वृक्षारोपण के लिए जागरूक किया

  गाजियाबाद : आज रविवार दिनांक 21 जुलाई 2024 को डायमंड पैलेस के बाहर फ्लाई ओवर की मुख्य सडक पर प्रात: 10 बजे से 'एक नई पहल रोटरी गाजियाबाद मिड टाउन' द्वारा राह चलते हुए लोगों को 1600 पेड़- पौधों का वितरण किया गया । आम जनता को उपहार देकर लोगों में वृक्षारोपण के लिए जागरुकता और देश एवं समाज के लिए पेड़ लगाना यह हम सभी का कर्तव्य है इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए यह आयोजन किया जा रहा है, यह कहना है रोटरी मिड टाउन के अध्यक्ष रोटेरियन उमेश चोपड़ा का ।  
      श्री चोपड़ा का कहना है कि वृक्ष हमें छाया प्रदान करते हैं, प्राणवायु प्रदान करते हैं, फल- फूल -औषधि ,जन्म से लेकर मृत्यु तक उपयोग के लिए लकड़ी प्रदान करते हैं । वर्षा के जल को मिट्टी में संरक्षित करते हैं मिट्टी के कटाव को रोकते हैं। वातावरण को शुद्ध करते हैं। पशु- पक्षियों के रहने का आसार बनते हैं । भयंकर गर्मी और सर्दी को नियंत्रित करते हैं। वृक्षारोपण से तनाव कम होता है । हरे -भरे स्थान से हम उत्साह और खुशी में परिपूर्ण रहते हैं । किसी खास स्थान पर पेड़ लगाकर हम जीवन को यादगार बना सकते हैं । यह आध्यात्मिक मूल्यों को दर्शाता है साथ ही समाज को सांस्कृतिक रूप से जोड़ता है. इसलिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है और इन आयोजनों में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और अपने परिवार के सदस्यों के जन्मदिन पर एक -एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए एवं उसकी देखभाल भी अवश्य करनी चाहिए जिससे आपके लिए यह लम्हा यादगार बन सके। 
      इस कड़ी में रोटरी मिड टाउन गाजियाबाद द्वारा 1600 वृक्षों का वितरण आज डायमंड पैलेस के बाहर मुख्य सडक पर किया गया। उन्होने बताया कि इस अवसर पर जो पेड वितरित किये गये उनमें सागवान, शीशम, अर्जुन, कचनेर,जंगल जलेबी, ईमली,श्यामल,बकायन, अमला व पापडी आदि के प्रमुख रूप से थे।       

      जिला 3012 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन प्रशांत राज शर्मा ने कहा कि सभी को एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन जयकुमार अग्रवाल का भी यही कहना था। इस अभियान में रोटरी मिडटाउन के सेक्रेटरी रोटेरियन मनोज माकड़, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल एवं प्रोजेक्ट संचालक रोटेरियन प्रवीण गुप्ता, अतुल ठाकुर सहित सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया।                           

       अध्यक्ष रोटेरियन उमेश चोपड़ा बताया कि चीफ वार्डन सिविल डिफेंस ललित जायसवाल ने इस अभियान में 500 वृक्ष भेज कर बेहद शानदार कार्य किया है। हम उनकी सराहना करते हैं। वह एक सच्चे समाजसेवी हैं और हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं l अध्यक्ष उमेश चोपड़ा का कहना है कि अगर आप भी सेवा के इस कार्य में हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमें इस नंबर पर व्हाट्सएप करें नंबर है-8287069447.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ