Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई टी एस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट, मोहन नगर में 29वें पीजीडीएम बैच के प्रतिभागियों हेतु ओरिएंटेशन प्रोग्राम "एस्पिरेशन -2024" का आयोजन

Ghaziabad :आई टी एस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट  मोहन नगर गाज़ियाबाद में  8 से 20 जुलाई 2024 तक 29वें पीजीडीएम (2024 -26) बैच के प्रतिभागियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम "एस्पिरेशन -2024" का आयोजन किया गया।  ओरिएंटेशन प्रोग्राम  का  उद्घाटन  मुख्य अतिथि श्री तीरथ सिंह रावत, पूर्व मुख्य मंत्री, उत्तराखंड, विशिष्ट अतिथि श्री आमोद कंठ, सेवानिवृत्त आई पी एस एवं फाउंडर जनरल सेक्रेटरी, प्रयास जे ए सी सोसायटी, मि नीरज शरण, फाउंडर सह चेयरमैन एवं सी ई ओ, औरा इंडस्ट्रियल सिस्टम्स एल एल सी, यू एस ए, मि सौरभ शंकर, डायरेक्टर - एच आर, विवो इंडिया, डॉ अपराजिता प्रसाद, इंडिया सी एक्स लीडर, पी डब्लू सी इंडिया, मि शरद कुमार गुप्ता, वी पी - हेड जापानी ज ओ ई एम बी यू, याजकी इंडिया प्रा लि, आई.टी.एस -द एजुकेशन ग्रुप निदेशक (पी आर) श्री सुरेन्द्र सूद, आई टी एस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट के निदेशक डॉ अजय कुमार एवं पी जी डी एम चेयर पर्सन डॉ अनुषा अग्रवाल द्वारा परंपरागत रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन छात्रों के बहुमुखी विकास के लिए किया गया। इंडस्ट्री इंटरेक्शन के कार्यक्रम में श्री सुधीर जुत्शी, निदेशक-नीति एवं रणनीति, एशिया प्रशांत यूएल सॉल्यूशंस, श्री कमलेंदु बाली जी वाइस प्रेसिडेंट सॉल्यूशंस, कॉन्सेंट्रिक्स, श्री सिद्धार्थ उपाध्याय, संस्थापक अध्यक्ष, स्टेयरस  (राष्ट्रीय खेल संवर्धन संगठन), सुश्री इंदु टिकू कोहली निदेशक और एनएलपी, किंगडम ऑफ बॉलीवुड ने छात्रों से विचार साझा किए। एक अन्य प्रेरक सत्र में श्री अजय शर्मा, लाइफ कोच व लेखक ने छात्रों को व्यक्तिगत व व्यवसायिक जीवन में संतुलन के क्रियान्वयन पर प्रकाश डाला। नवाचार और स्टार्टअप ओरिएंटेशन सत्र में श्री हिमांशु सिंघल, सीईओ, नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने छात्रों को नव उद्योग की बारीकियों से अवगत कराया। एस्पिरेशन 2024 में कोका कोला के उद्योग दौरे का आयोजन भी किया गया। श्री आशू कत्याल,आरपीएल स्तर 5, प्रमाणित योग प्रशिक्षक ने योग एवं ध्यान की आवश्कता पर बल दिया। व्यक्तित्व विकास सत्र में सुश्री दीपाली जैन, संस्थापक मनमौजी सफ़र ने छात्रों को व्यक्तिगत विकास के प्रमुख स्तंभों के बारे में बताया। इस दौरान आगामी  मार्केटिंग सम्मिट का पोस्टर रिलीज किया गया।

इस  अवसर पर आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आर पी चड्ढा ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की और सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के वाईस  चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने प्रतिभागियों के उच्चतम प्रदर्शन एवं सफलता  की कामना की साथ ही इस प्रकार के आयोजन हेतु  प्रसन्नता व्यक्त की। 

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को उत्साहित करना, संस्थान के विभिन्न नियमो और कॉरपोरेट जगत के बदलते परिवेश में सफलता के सूत्रों से परिचित कराना था। 20 जुलाई 2024 तक चले इस वाले ओरिएंटेशन  प्रोग्राम  के दौरान विभिन्न सत्रों में शिक्षा जगत और कॉरपोरेट जगत के एक्सपर्ट्स द्वारा मैनेजमेंट गेम्स, आइस ब्रेकिंग सत्र,बिजनेस इनसाइट्स, कॉरपोरेट टॉक्स, इंडस्ट्रियल विजिट्स एवं "कॉरपोरेट एक्सपेक्टेशन एंड स्किल्स फ़ॉर एस्पायरिंग  प्रोफेशनल्स" विषय पर  पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया साथ ही उनके सर्वांगीण विकास हेतु उनका उचित मार्गदर्शन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ