Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई टी एस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट, मोहन नगर में 29वें पीजीडीएम बैच के प्रतिभागियों हेतु ओरिएंटेशन प्रोग्राम "एस्पिरेशन -2024" का आयोजन

Ghaziabad : आई टी एस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट मोहन नगर गाज़ियाबाद में दिनांक 9/7/2024 को 29वें पीजीडीएम (2024 -26) बैच के प्रतिभागियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम "एस्पिरेशन -2024" का शुभारम्भ किया गया। ओरिएंटेशन प्रोग्राम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री तीरथ सिंह रावत, पूर्व मुख्य मंत्री, उत्तराखंड, विशिष्ट अतिथि श्री आमोद कंठ, सेवानिवृत्त आई पी एस एवं फाउंडर जनरल सेक्रेटरी, प्रयास जे ए सी सोसायटी, मि नीरज शरण, फाउंडर सह चेयरमैन एवं सी ई ओ, औरा इंडस्ट्रियल सिस्टम्स एल एल सी, यू एस ए, मि सौरभ शंकर, डायरेक्टर - एच आर, विवो इंडिया, डॉ अपराजिता प्रसाद, इंडिया सी एक्स लीडर, पी डब्लू सी इंडिया, मि शरद कुमार गुप्ता, वी पी - हेड जापानी ज ओ ई एम बी यू, याजकी इंडिया प्रा लि, आई.टी.एस -द एजुकेशन ग्रुप निदेशक (पी आर) श्री सुरेन्द्र सूद, आई टी एस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट के निदेशक डॉ अजय कुमार एवं पी जी डी एम चेयर पर्सन डॉ अनुषा अग्रवाल द्वारा परंपरागत रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर संपन्न किया गया।

 सर्व प्रथम निर्देशक डॉ अजय कुमार ने सभी गणमान्य अतिथियों तथा नव प्रवेशी छात्रों का स्वागत किया। अपने स्वागत भाषण में उन्होंने छात्रों कोआत्म निर्णय एवं आत्म संकल्प के साथ पूर्ण ऊर्जावान होकर धनात्मक विचार धारा के साथ लक्ष्य प्राप्ति की प्रेरणा दी। पी जी डी एम की चेयरपर्सन डॉ अनुषा अग्रवाल द्वारा समस्त दो सप्ताह तक चलने वाले ओरिएंटेशन प्रोग्राम के कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की । विशिष्ट अतिथि श्री आमोद कंठ ने अपने संबोधन में नव भारत एवं भारतीयों के नवीन आकांक्षाओं की चर्चा की और तदनुरूप छात्रों से अपनी आकांक्षाओं को निर्धारण करने और उसके प्राप्ति के लिए आवश्यक गुण, कौशल और योग्यता विकसित करने पर बल दिया। उन्होंने बुद्ध के "आत्म दीपो भव" मंत्र का छात्रों को संदेश दिया। मुख्य अतिथि माननीय श्री तीरथ सिंह रावत ने छात्रों से खास कर चरित्र निर्माण, समयवद्धता, अनुशासन और समाज सेवा की प्राथमिकता पर ध्यान आकर्षित किया। श्री सुरेन्द्र सूद ने संस्थान की उपलब्धियों और इसके द्वारा दी गई सुविधाओ तथा चलाए गए कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला साथ ही उन्हें सही संकल्प और नई ऊर्जा एवं सृजनात्मक शक्ति के साथ एक सफल बिजनेस प्रोफेशनल बनने हेतु प्रेरित किया। मि नीरज शरण ने भारत के इस वर्तमान ऐतिहासिक क्षण में हरेक छात्रों से ऐतिहासिक योगदान करने की सलाह दी तथा लक्ष्य साधन पर जोर दिया। मि सौरभ शंकर ने छात्रों से बातचीत के दौरान उन्हें उनकी आकांक्षाओं तथा उनसे संबंधित प्रयासों पर उचित सलाह दी। डॉ अपराजिता प्रसाद ने कॉरपोरेट जगत से संबंधित जानकारियां दी और आवश्यकता अनुरूप बदलाव के लिए मानसिक रूप से तैयार होकर स्वयं को विकसित करने की सलाह दी।
 इस दौरान मंच पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों और शिक्षाविदो द्वारा आगामी मार्केटिंग सम्मिट का पोस्टर रिलीज किया गया।
इस अवसर पर आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आर पी चड्ढा ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की और सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने प्रतिभागियों के उच्चतम प्रदर्शन एवं सफलता की कामना की साथ ही इस प्रकार के आयोजन हेतु प्रसन्नता व्यक्त की। 


कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को उत्साहित करना, संस्थान के विभिन्न नियमो और कॉरपोरेट जगत के बदलते परिवेश में सफलता के सूत्रों से परिचित कराना है।

 20 जुलाई 2024 तक चलने वाले ओरिएंटेशन प्रोग्राम के दौरान विभिन्न सत्रों में शिक्षा जगत और कॉरपोरेट जगत के एक्सपर्ट्स द्वारा मैनेजमेंट गेम्स, आइस ब्रेकिंग सत्र,बिजनेस इनसाइट्स, कॉरपोरेट टॉक्स, इंडस्ट्रियल विजिट्स एवं "कॉरपोरेट एक्सपेक्टेशन एंड स्किल्स फ़ॉर एस्पायरिंग प्रोफेशनल्स" विषय पर पैनल डिस्कशन का आयोजन किया जाएगा साथ ही उनके सर्वांगीण विकास हेतु उनका उचित मार्गदर्शन किया जायेगा।   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ