Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एडीएम सिटी गंभीर सिंह के रेडार पर आया उत्तम स्कूल , आरटीई के 5 बच्चो के कराए दाखिले

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन और एडीएम सिटी ने आरटीई के दाखिलों के लिए उत्तम स्कूल पर खोला मोर्चा
Ghaziabad : आरटीई के अंतर्गत चयनित बच्चो के दाखिले सुनिश्चित कराने के लिय गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन और शिक्षा के लिए समर्पित जिले के शानदार और जबाज अधिकारी एडीएम सिटी गंभीर सिंह के रेडार पर आज शास्त्री नगर स्थित जिले का नामी स्कूल उत्तम स्कूल फॉर गर्ल्स आ गया सुबह लगभग 11 बजे ही गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की टीम और आरटीई के अभिभावक उत्तम स्कूल के अंदर चयनित बच्चो के दाखिलों के लिए धरने पर बैठ गए जिसके बाद तत्काल ही जिले के एडीएम सिटी गंभीर सिंह और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पुलिस बल के साथ स्कूल पहुंच गए और स्कूल की प्रधानाचार्य से सभी बच्चो के दाखिले करने के लिय बोला और पिछले वर्ष के दाखिलों का भी डाटा मांगा गया स्कूल प्रबंधन ने माना की उन्होंने आरटीई के एक भी बच्चे का दाखिला नही लिया है जिसके बाद जीपीए की टीम अड़ गई की जब तक सभी बच्चो का दाखिला नही होगा तब तक हम धरने से नही उठेंगे लगभग 3 घंटे के संघर्ष और जद्दोजहद के बाद एडीएम सिटी एवम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की सख्ती के आगे स्कूल 5 बच्चो के दाखिले करने के लिय तैयार हुआ । एडीएम सिटी ने सभी 5 बच्चो के नाम सभी के सामने अनाउंस किए और स्कूल प्रबंधन ने कल सुबह सभी 5 बच्चो को दाखिले के आने की सहमति दी जिसके बाद एडीएम सिटी और जिला बेसिक शिक्षा के अनुरोध पर धरना समाप्त किया गया जीपीए और आरटीई के अंतर्गत चयनित बच्चो के अभिभावकों ने एडीएम सिटी का बच्चो को शिक्षा का अधिकार दिलाने के लिए धन्यवाद दिया इस मौके पर साधना सिंह , अनिल सिंह , धर्मेंद्र यादव, कोशलैंदर सिंह , नरेश कुमार , कोशल ठाकुर , नवीन , प्रभाकर सिंह नितिन कुमार ,रीना ,राजकुमार 
दिव्या कश्यप ,रीना देवी , राजकुमार मनीष कुमार , सौम्य सिंह आदि उपस्थित रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ