Ghaziabad : जिले के 15 वर्षीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी व्योम त्यागी ने आगरा में 8 से 10 जुलाई तक आयोजित के .वी रीजनल गेम्स ताइक्वांडो में अंडर 17 के 45 से 48 किलोभार वर्ग में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरे साल गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया रीजनल में गोल्ड मेडल हासिल करने पर व्योम त्यागी का चयन के.वी नेशनल के लिय हुआ है केंद्रीय विद्यालय के छात्र ओमेश्वर गोस्वामी ने अंडर -19 में 68 से 73 किलो भार वर्ग में गोल्ड मैडल हासिल किया है
यहा आपको बता दे की व्योम त्यागी पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय कमला नेहरू नगर में कक्षा 10 के छात्र है जिले का यह होनहार खिलाड़ी 5 वर्ष की उम्र से ही आंखों में ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का सपने लिए कोच संदीप चौहान की देखरेख में डब्ल्यू.सी.टी.ए ( वर्ल्ड चैंपियन ताइक्वांडो अकैडमी इंडिया ) में कठिन ट्रेनिंग कर रहा है 15 वर्ष की छोटी उम्र में ही व्योम त्यागी देशभर में ताइक्वांडो की विभिन्न चैंपियनशिप में 50 से ज्यादा मेडल हासिल कर चुके है जहा पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य आर के शर्मा और मुख्य शारीरिक कोच पार्थ सिंह ने व्योम त्यागी के लगातार दूसरी साल गोल्ड मेडल जीतने पर खुशी जाहिर की है वही अकैडमी के कोच संदीप चौहान ने कहा की व्योम त्यागी अपने अनुशासन और मेहनत से लगातार अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ रहा है अब हमारा लक्ष्य पुणे ( महाराष्ट्र ) में 13 से 15 जुलाई को आयोजित होने वाली चैंपियन ऑफ चैंपियन में 2024 में शानदार प्रदर्शन करना है व्योम त्यागी के रात 1 बजे आगरा से लौटने के बाद आज सुबह 4 बजे हम पुणे के लिए कूच कर चुके है
0 टिप्पणियाँ