Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गुरू पूर्णिमा पर सरगम मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में नन्हें बच्चों की मोहक प्रस्तुति ने समां बांधा

     गाजियाबाद  : सरगम मंंदिर द्वारा स्व. पं. जगदीश मोहन की स्मृति में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पं. दीपक शर्मा के शिष्यों द्वारा गायन- वादन की सुमधुर प्रस्तुतियां दी गयी। कार्यक्रम का आरम्भ गुरु वंदना से वेदांश मोहन शर्मा के द्वारा किया गया, वेदांश मोहन की राग भैरवी मे गुरू वंदना और गीत बहुत प्रभावशाली रहा। 
      कार्यकर्म का प्रारम्भ मुख़्य अतिथि पंडित हरिदत्त शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। डॉ. मधुर लता भटनागर और डॉ. पी. के. भटनागर की गरिमामय उपस्थिति रहीं।कार्यक्रम में नन्हे बच्चों की प्रस्तुतियां इतनी मोहक थी कि उन्होंने सबको बांधे रखा । बड़े शिष्यों ने भी अपनी सुरों का जादू बिखेरा। कार्यक्रम में अद्विक, चिराग, प्रथम, रिनिका, रियांश, युवान, अक्षत, आरुष, बिदिम, विरान्त, आरना, अविराज, अद्वैत, आशी, राधा, मनन, रियांश चौहान, अथर्व झा व अथर्व की प्रस्तुतियाँ सबसे ख़ास रहीं।        

       कार्यक्रम के अन्त मे मुख्य अतिथि पंडित हरिदत्त शर्मा द्वारा बच्चों को पारितोष वितरण किया गया।
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ