Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने उत्तम स्कूल द्वारा अवैध रूप से कब्जाई गई सर्विस लेन को कब्जा मुक्त कराने के लिए जीडीए वीसी को सौंपा ज्ञापन

जीडीए के वीसी अतुल वत्स ने किया आश्वस्त उत्तम स्कूल द्वारा कब्जाई गई सर्विस लेन होगी कब्जा मुक्त
गाजियाबाद में इस समय उत्तम स्कूल चर्चा का विषय बना हुआ है मामला है आरटीई के अंतर्गत चयनित बच्चो के दाखिला का आज जीपए और अभिभावकों का उमस भरी गर्मी में धरने का 5 वा दिन है जैसे जैसे धरना लंबा खिंच रहा है उत्तम स्कूल की पोल पट्टी खुलनी शुरु हो गई है उत्तम स्कूल द्वारा अपनी सत्ता में हनक का प्रयोग करते हुए सड़क के किनारे बनी सर्विस रोड का लगभग 2000 गज का हिस्सा अवैध रूप से कब्जाया हुआ है इतना ही नहीं उत्तम स्कूल द्वारा जहा नगर निगम का सरकारी ट्यूबल विद्यालय परिसर में अंदर लिया हुआ है वही 1100 हजार की लाइन का बिजली का खंबा भी अपनी बाउंड्री में लिया हुआ है इस जमीन को उत्तम स्कूल से कब्जा मुक्त कराने के लिय गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स का दरवाजा खटखटाया है जीपए ने अतुल वत्स को ज्ञापन देकर लगभग 15 मिनट तक वार्ता कर कब्जाई गई जमीन को जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अनुरोध किया है अतुल वत्स ने सारे प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए उत्तम स्कूल पर निष्पक्ष कार्यवाई के लिए आश्वस्त किया है गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के संरक्षक सत्यपाल पाल चौधरी और अध्यक्ष सीमा त्यागी ने कहा कि जहा स्कूल आरटीई के गरीब बच्चो को दाखिला नही देकर इनके शिक्षा के अधिकार पर डांका डाल रहा है वही अपने पैसे और रसूख के बल पर सड़क किनारे बनी सर्विस रोड पर कब्जा करे हुए है जो हर हालत में कब्जा मुक्त कराई जानी चाहिए । ये सवाल नगर निगम और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियो पर भी खड़ा होता है की आखिर उनकी नाक के नीचे उत्तम स्कूल द्वारा सर्विस लेन को कब्जाने पर कार्यवाई क्यों नही की गई । अब हमने सारा मामला जीडीए वीसी अतुल वत्स के सामने रखा है और उम्मीद करते है की जल्द ही सर्विस रोड को कब्जा मुक्त कराया जायेगा 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ