Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मोहन नगर चौराहे पर सिटी मजिस्ट्रेट अजय मिश्रा के द्वारा रिबन काटकर सिविल डिफेंस कैंप कार्यालय का शुभारंभ किया

Sahibaabad मोहन नगर चौराहे पर कांवड़ मेला श्रावण शिवरात्रि सिविल डिफेंस हिंडन का कैंप का मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट अजय मिश्रा के द्वारा रिबन काटकर सिविल डिफेंस कैंप कार्यालय का शुभारंभ किया गया । मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट अजय मिश्रा ने सिविल डिफेंस टीम की सराहना करते हुए कहा कि सिविल डिफेंस के वार्डन तन मन से कावड़ मेला श्रावण शिवरात्रि के उपलक्ष्य में सड़कों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने में विशेष भूमिका निभा रहे हैं । कार्यक्रम मुख्य रुप से चीफ वार्डन ललित ने जानकरी देते हुये बताया कि 300 वार्डन ड्यूटी में तैनात है और सुबह06.00 से 02.00 बजे तक दोपहर 02.00 बजे से 11.00 बजे रात्री तक रहेगी इस अवसर पर जायसवाल,डिप्टी कंट्रोलर रविन्द्र प्रताप, अनिल अग्रवाल,एडीसी गुलाम नबी डिविजनल वार्डन /डिप्टी डिविजनल वार्डन कैंप प्रभारी ए के जैन, ए के ठाकुर, कैंप सह प्रभारी स्टाफ आफिसर अशोक कुमार , रमन सक्सेना आई सी ओ नितिश सिंह , विनोद शर्मा, गुलाम रसूल पोस्ट वार्डन एम पी रेड्डी , याकूब डब्बास, सुनील गोयल ,अमित अग्निहोत्री, आशिक अली ,सेक्टर वार्डन विनय सिंह, अविनाश, अनिल सिंह, राशीद, सतवीर शर्मा, किशोरी लाल एवं फायर फाइटर उपस्थित रहे । इस कैंप में विशेष रूप से फर्स्ट एड, रेस्क्यू एवं फायर की टीम एवं इक्यूपमेंट की व्यवस्था की गई है ।साथ ही मंजुलाा शर्मा , नूतन त्यागी सहित महिलाओं की विशेष टीम भी महिला कांवरियों की सेवा हेतु लगाया गया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ