Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में शतरंज खेलो प्रतियोगिता का हुआ समापन

बागपत, उत्तर प्रदेश। बागपत नगर के गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में शतरंज खेलो प्रतियोगिता का फाइनल राउंड खेला गया। इस प्रतियोगिता का प्रारंभ 20 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस के दिन किया गया था, जिसके अंतर्गत विद्यालय के विभिन्न छात्रों ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता अंडर-19 अंडर-17 तथा अंडर-14 तीन वर्गों में आयोजित की गई तथा प्रत्येक वर्ग के खिलाड़ियों ने पांच राउंड खेले। प्रत्येक प्रतिभागी ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया। अंडर-19 में येलो हाउस के प्रिंस सैनी ने स्वर्ण पदक जीता तथा ग्रीन हाउस के आर्य ने रजत पदक पर अपना कब्जा जमाया। साथ ही प्रथम ने ब्लू हाउस के लिए कांस्य पदक जीता। अंडर-17 में ब्लू हाउस के मोक्ष ने स्वर्ण, येलो हाउस के मयंक ने रजत तथा चिराग ने रेड हाउस के लिए कांस्य पदक जीता। अंडर-14 में पीयूष ने गोल्ड मेडल तथा आदित्य ने सिल्वर मेडल तथा रोहन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक कृष्णपाल तथा प्रधानाचार्य अमित चौहान ने भी सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि शतरंज प्राचीन काल से खेले जाने वाला एक प्रसिद्ध खेल है। यह बच्चों की तार्किक व मानसिक क्षमता को सुदृढ़ करने में सहायता करता हैं। बच्चों को इसमें अवश्य रुचि लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूल बच्चों के सम्पूर्ण विकास हेतु प्रत्येक प्रकार के संसाधन उपलब्ध कराने हेतु संकल्पित है। उन्होंने कहा कि जो बच्चे आज विद्यालय स्तर पर खेल रहे हैं। यही कल राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी खेलेंगे और नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा सभी को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर संजय शर्मा, अजय राणा, प्रतिभा राज, यशवीर, सवेरा आदि शिक्षक उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ