Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अव्यवहारिक ढंग से प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन/ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था लागू किए जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया

गाजियाबाद:- अव्यवहारिक ढंग से प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन/ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था लागू किए जाने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री कोजिलाधिकारी के द्वारा ज्ञापन दिया
          बताया उपरोक्त विषयक सादर अवगत कराना है कि कार्यालय महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक उoप्रo के आदेश पत्रांक गुणoविo/टाइम एंड मोशन/2290/2024-25 दिनांक 18 जून 2024 द्वारा उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में छात्र उपस्थिति पंजिका एवं मध्यान्ह भोजन पंजिका दिनांक 25 जून 2024 से केवल डिजिटल रूप से ही व्यवहृत करने तथा निरीक्षण पंजिका को छोड़कर अन्य समस्त पंजिकाएं दिनांक 15 जुलाई 2024 से डिजिटल रूप में अद्यतन किए जाने का आदेश निर्गत किया गया है।
     महोदय उक्त के सम्बन्ध में सादर सूचित कराना है कि संगठन के द्वारा अपने ज्ञापन पत्रांक 2150-51/2023- 24 दिनांक 18 नवम्बर 2023 के माध्यम से उच्चाधिकारियों को ऑनलाइन उपस्थिति एवं डिजिटाइजेशन के सम्बन्ध में आने वाली व्यवहारिक समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया था किन्तु उक्त मांगपत्र का कोई संज्ञान नही लिया गया। दिनांक 12 दिसम्बर 2023 को महानिदेशक कार्यालय द्वारा पुनः पत्र जारी कर दिया गया जिसके सम्बन्ध में संगठन ने अपने पत्रांक 2156/2023-24 दिनांक 14 दिसम्बर 2023 के द्वारा पुनः डिजिटाइजेशन से सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण के पश्चात ही इस व्यवस्था के लागू करने की मांग की परन्तु इस मांगपत्र का भी कोई संज्ञान नही लिया गया। संगठन के सुझावों को दरकिनार करते हुए महानिदेशक कार्यालय द्वारा 9 फरवरी 2024 को फिर एक पत्र जारी कर पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन किये जाने के निर्देश दिए गए।जिस पर संगठन के पत्रांक 2829-33/2023- 24 दिनांक 14 फरवरी 2024 के द्वारा पुनः डिजिटाइजेशन करने से पूर्व इससे जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु सुझाव दिए गए लेकिन उच्चाधिकारियों द्वारा इन सुझावों पर कोई विचार नही किया गया।बल्कि 18 जून 2024 को महानिदेशक महोदय द्वारा पत्र जारी कर उक्त व्यवस्था को जबरन लागू करने की मंशा से पुनः पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन करने एवं ऑनलाइन उपस्थिति को लागू करने के सम्बंध में निर्देश जारी कर दिए गये।उक्त से यह सिद्ध होता है कि विभागीय अधिकारी संवेदना शून्य होकर जबरन उक्त व्यवस्था को लागू करना चाहते हैं जो कि नैसर्गिक न्याय के विरुद्ध है।
       महोदय प्रदेश के शिक्षक /कर्मचारी अपने विभागीय एवं सामाजिक दायित्वों के प्रति निरन्तर सजग रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहें हैं।संगठन शिक्षा हित एवं छात्र हित में पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन/ऑनलाइन उपस्थिति(फेस रिकॉग्नाइजेशन) लागू करने से पूर्व निम्नलिखित समस्याओं का समाधान किये जाने की मांग करता है -
1- अन्य कर्मचारियों की भांति परिषदीय शिक्षकों,अनुदेशकों, शिक्षा मित्रों एवं कर्मचारियों को भी अर्ध दिवस अवकाश अनुमन्य किए जायें।
2- अधिकतर परिषदीय विद्यालय दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं।जहां सामान्य परिस्थितियों में भी निरन्तर समय से पहुंच पाना एक बड़ी चुनौती है अतः शिक्षकों,अनुदेशकों, शिक्षा मित्रों एवं कर्मचारियों के विद्यालय में तीन दिन विलम्ब से उपस्थित होने की दशा में उनका एक आकस्मिक अवकाश समायोजित करने की व्यवस्था लागू की जाये।
3- परिषदीय शिक्षकों एवं कर्मचारियों हेतु 30 अर्जित अवकाश या विशेष अवकाश अनुमन्य किए जायें। ताकि वह भी अपने सामाजिक एवं पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन कर सकें।
4-प्राकृतिक आपदा/स्थानीय स्तर पर मौसम की प्रतिकूलता,तकनीकी समस्या होने तथा विभागीय एवं सांगठनिक कार्यक्रमों में प्रतिभागिता की स्थिति में ऑनलाइन उपस्थिति देने की व्यवस्था में शिथिलता प्रदान की जाये।
  महोदय डिजिटाइजेशन से सम्बन्धित उपरोक्त समस्याओं का समाधान किये बिना विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रदेश में भय का वातावरण बनाकर डिजिटाइजेशन/ऑनलाइन उपस्थिति (फेस रिकॉग्निशन) की व्यवस्था केवल बेसिक शिक्षा विभाग में लागू की जा रही है।जिससे प्रदेश का लाखों-लाख शिक्षक/कर्मचारी स्वयं को अपमानित एवं ठगा महसूस कर रहा है तथा उनमें शासन एवं विभाग के प्रति आक्रोश भी पनप रहा है।
   अतः उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ आप से विनम्र आग्रह करता है कि उपरोक्त समस्याओं का समाधान होने के पश्चात ही ऑनलाइन उपस्थिति/डिजिटाइजेशन व्यवस्था को लागू करने पर विचार किया जाये। ज्ञापन देने में देवेंद्र कुमार. सदाकत अली. डॉ अवधेश गॉड. पवन कुमार. अनिल कुमार .हेमलता बंसल. सुनीता रानी. पंकज कुमार यादव. डॉक्टर विकास कुमार. कृष्ण कुमार. बलराज सिंह. भूपेंद्र कुमार. दिनेश कुमार. रजनी यादव .अनिता रानी. सरला रसानिया. राकेश प्रसाद. दीपक .अन्य अध्यापक द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से सभी ने एक साथ मिलकर ज्ञापन दिया.
                सादर
दर्शन कुमार बंसल डॉ प्रवीण कुमार
   (जिलाध्यक्ष) (महामंत्री)

प्रतिलिपि - निम्नलिखित को सादर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित 
1- माननीय बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) उoप्रo सरकार,लखनऊ 
2- मुख्य सचिव, उoप्रo शासन, लखनऊ 
3-प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा उoप्रo शासन, लखनऊ 
4- महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक उoप्रo लखनऊ 
5-शिक्षा निदेशक (बेसिक) उoप्रo, लखनऊ
6-सचिव बेसिक शिक्षा परिषद उoप्रo,प्रयागराज
7-प्रदेश अध्यक्ष/महामंत्री उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश
8-कार्यालय गार्ड फाइल हेतु

दर्शन कुमार बंसल डॉ प्रवीण कुमार
(जिलाध्यक्ष) (महामंत्री) आदि लोग उपस्थित रहे 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ