Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एच आर आई टी विश्वविधालय, गाजियाबाद द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण

Ghaziabad :एच आर आई टी विश्वविधालय में सोफ्ट प्रो इडिया कम्पयुटर टेकनोलोजी प्राइवेट लिमिटिड द्वारा बी सी ए के छात्र छात्राओ को वेब डेवलपमेन्ट (पायथन) की दो माह की ट्रेनिग का आयोजन किया गया जिसमे 128 छात्र छात्राओ ने भाग लिया। तथा इनमे से 78 छात्र छात्राओ ने सफलता पुर्वक ट्रनिग प्रोग्राम उर्तीण किया । 
कार्यक्रम के सफल आयोजन के पश्चात विश्वविधालय मे प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । अंकुर यादव, पंकज नायक, महिमा एवंम उदित को ट्रेनिग मे उतर्कष्ठ प्रर्दशन के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के वाइस चेयरमैन श्री अंजुल अग्रवाल, ग्रुप निदेशक डॉ एन के शर्मा, निदेशक डॉ निर्दोष अग्रवाल एवं विभाग अध्यक्ष श्री सचिन कौशिक, सोफ्ट प्रो इडिया कम्पयुटर टेकनोलोजी प्राइवेट लिमिटिड की तरफ से मिस यशी, जहीर अब्बास एवम सुर्भत द्वारा किया गया, 
संस्थान के वाइस चेयरमैन श्री अंजुल अग्रवाल, ग्रुप निदेशक डॉ एन के शर्मा, निदेशक डॉ निर्दोष अग्रवाल एवम शिक्षक गणों ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया । 
 इस अवसर पर राजकुमार तेवतीया, रवि कुमार, विकास कुमार, सोनु कुमार, अंजलि गुप्ता, प्रियका त्यागी, मानसी आदि उपस्थित रहे। 
इस कार्यक्रम का संचालन पूजा चौधरी ने किया । कार्यक्रम मे डा0 शबनम, रजंना शर्मा एवंम मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अतुल भुषण का योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ