Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई टी एस गाजियाबाद में एम बी ए सत्र(2024 26) के प्रतिभागियों हेतु ओरिएंटेशन प्रोग्राम "आरंभ-2024" का आयोजन

Ghaziabad :- आई टी एस मोहन नगर गाज़ियाबाद में दिनांक 2/9/2024 को एमबीए, सत्र (2024 -26) के प्रतिभागियों हेतु ओरिएंटेशन प्रोग्राम "आरंभ-2024" का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मेजर जनरल प्रमोद सहगल(सेवा निवृत्त) रक्षा विशेषज्ञ, मेजर जेनरल डॉ दिलावर सिंह(सेवा निवृत्त) एवं इंडिपेंडेंट डायरेक्टर, टी एन आई ग्रुप इंटरनैशनल, मिस शैलजा तनेजा, फाउंडर डायरेक्टर, क्रिएटिव एक्सप्रेशन, श्री अमिताभ सिन्हा, वाइस प्रेसिडेंट(एच आर, एडमिनिस्ट्रेशन एवं ऑपरेशंस), बिजनेस स्टैण्डर्ड, आई टी एस-द एजुकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा, आई टी एस गाजियाबाद के निदेशक डॉ वी एन बाजपेई एवं एम बी ए चेयरपर्सन डॉ उमा गुलाटी द्मां सरस्वती के समक्ष विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर कार्य क्रम का शुभारंभ करेंगे।

 इस दौरान निदेशक डॉ वी एन बाजपेई सभी विशिष्ट अतिथियों एवं नव प्रवेशी छात्रों का स्वागत कर उन्हे संबोधित करेंगे, एम बी ए की चेयरपर्सन डॉ उमा गुलाटी द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की जाएगी और सभी अतिथिगण सत्र को क्रमशः संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को उत्साहित करना, संस्थान के विभिन्न नियमो और कॉरपोरेट जगत के बदलते परिवेश में सफलता के सूत्रों से परिचित कराना है।

 7 सितंबर 2024 तक चलने वाले ओरिएंटेशन प्रोग्राम के दौरान विभिन्न सत्रों में शिक्षा जगत और कॉरपोरेट जगत के एक्सपर्ट्स द्वारा मैनेजमेंट गेम्स, आइस ब्रेकिंग सत्र,बिजनेस इनसाइट्स, कॉरपोरेट टॉक्स एवं इंडस्ट्रियल विजिट्स का अयोजन किया जाएगा साथ ही उनके सर्वांगीण विकास हेतु उनका उचित मार्गदर्शन किया जायेगा।   


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ