Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वरिष्ठ काग्रेस नेता उमेश शर्मा के पौत्र रक्षित शर्मा का 9वा जन्म दिन

 Ghaziabad : - वरिष्ठ काग्रेस नेता उमेश शर्मा के पौत्र रक्षित शर्मा का 9वा जन्म दिन, जन्मदिन धूम धाम से बनाया गया जिसमे भारी संख्या में क्षेत्र के लोग और रिश्तेदार मौजूद रहे, 
सभी रिश्तेदारों ने उनके पौत्र को दीर्घायु 
के लिए आश्रीवाद दे कर कमाना की इस कार्यक्रम के दौरान विनोद त्रिपाठी ने वैदिक विधि विधान से सत्यनारायण की कथा की गई।
इस अवसर पर रक्षित शर्मा को आशीर्वाद दिया गया इस दौरान पौत्र के जन्मदिन पर कांग्रेस नेता उमेश शर्मा ने कहा की राजनीति में मेरी यह तीसरी पीढ़ी है जो मेरे आने वाले सपने को पूर्ण करेगी । कार्यक्रम के दौरान महेंद्र जगाधरी हरियाणा विनोद आनंद ने वैदिक मित्रों द्वारा दीर्घायु का बच्चों को आशीर्वाद दिया और परिवार को भी उन्नति करने का आशीर्वाद दिया 
इस अवसर पर उन्होंने शहर विधान सभा गाजियाबाद से उपचुनाव लड़ने का भी ऐलान किया इस अवसर पर 
सोमदत्त शर्मा , जितेंद्र शर्मा अंबर शर्मा राजकमल शर्मा
वरिष्ठ पत्रकार मंगल सिंह चौहान , सुखबीर शर्मा,विजय भाटी ,रवि सिंह चौहान, व वरिष्ठ काग्रेस नेता उमेश शर्मा का समस्त परिवार इस खुशी में शामिल रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ