Ghaziabad : सिविल डिफेंस हिंडन के द्वारा मोहन नगर चौराहा पर पुष्प वर्षा कर एवं फल- जल वितरण कर कावड़ यात्रियों का अभिनन्दन किया।
जवाब में कावड़ियों ने हर हर महादेव और बोल बम बम जयघोष लगाकर उनका अभिनन्दन स्वीकार किया। कावड़ यात्रा में यात्रियों की सुविधा के लेकर सिविल डिफेंस के वार्डन ने कई दिनों से लगातार पुलिस और प्रशासन के साथ सहयोग कर रहे हैं इस कड़ी में आज डिविजनल वार्डन / डिप्टी डिविजनल वार्डन ए के जैन , ए के ठाकुर , विंग कमांडर ( रिटा.) आर . के. पवार के साथ दुबई से पहुंची पुत्री ज्योति बालियान और नातिया तन्वी बालियान तनिक्षा बालियान तन्वी बालियान भी शामिल रहे,घटना नियंत्रण अधिकारी नितिश सिंह , स्टाफ आफिसर अशोक कुमार , विरपाल डब्बास , मंजूर हसन ,गुलाम रसूल, विनोद शर्मा , विनय सिंह, अनिल कुमार, प्रेम सिंह , जुगेन्द्र सिंह , जितेन्द्र मिश्रा, ओमकार, अमित अग्निहोत्री, याकूब डब्बास, योगेन्द्र श्रीवास्तव व अन्य विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में सिविल डिफेंस वार्डनो ने कांवरियों पर जमकर फुल वर्षा की इसके जवाब में कांवरियों ने भी हर हर महादेव बम बम भोले के नारों के साथ उनका अभिवादन स्वीकार किया। साथ ही साथ कावड़ यात्रियों को फलाहार व्यवस्था भी की गई।
0 टिप्पणियाँ