गाजियाबाद : रविवार दिनांक 25 अगस्त को संस्कार भारती के तत्वावधान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का अयोजन सरस्वती शिशु मंदिर ,नेहरू नगर में किया गया। वी. एन. भातखंडे संगीत महाविद्यालय के अध्यक्ष गुरूजी पंडित हरिदत्त शर्मा सहित संस्कार भारती गाज़ियाबाद के वरिष्ठ सदस्य डॉ. वीना मित्तल (अध्यक्ष), डॉ राजीव पाण्डे (विभाग संयोजक), हरिओम शर्मा (कार्यकारी अध्यक्ष) ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का विधिवत आरंभ किया। वी. एन. भातखंडे संगीत महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं द्वारा सुंदर कृष्ण भजनों की प्रस्तुति ने पूरे सभागार को कृष्णमय बना दिया।
चैती शर्मा द्वारा राग तिलंग पर आधारित रचना "मनमोहन श्याम रसिया" और बी पी ए की छात्राओ ने राग किरवानी में "चतुरंग कारे कारे नैना बाण चलाएं" की मोहक प्रस्तुति द्वारा दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। 9 वर्षीय रचित कर्नाटक ने रामचरित मानस से सीता हनुमान संवाद चौपाई व अर्थ सहित सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कथक सम्राट बिरजू महाराज की रचना पर छात्राओं ने सुंदर नृत्य प्रदर्शन किया।
सुभाष गर्ग (महामंत्री -हिंदी भवन), मयंक गोयल (क्षेत्रीय उपाध्यक्ष- पश्चिमी उत्तर प्रदेश भाजपा), सुरेंद्र कुमार श्रोत्रिय (महाप्रबंधक -एन टी पी सी), अतुल भटनागर, आलोक गौड़, संदीप दत्ता, चंद्रभानु मिश्र,सोनम यादव सहित नगर के बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। डॉ. निवेदिता शर्मा ने कार्यक्रम का सुंदर संचालन किया। हार्मोनियम पर ज्योति शर्मा, चैती, अभिषेक और तबले पर आयुष और मुकुल ने संगत की। नवीन शर्मा, प्रशांत, रोहन, दिव्या आदि ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में भरपूर योगदान दिया।
अंत में अध्यक्ष डॉ. वीना मित्तल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। सभी प्रतिभागी कलाकारों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।वंदे मातरम् गायन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
0 टिप्पणियाँ