Ghaziabad :- सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं को ध्यान में रखते हुए आईटीएस डेंटल कॉलेज, मुरादनगर में गत वर्षो के भाँति दिनांक 22 अगस्त, 2024 को एक संजीवन क्रिया (बेसिक लाईफ सपोर्ट) एवं अन्य आपातकालीन परिस्थितियों पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। संजीवन क्रिया एवं अन्य आपातकालीन परिस्थितियों का प्रशिक्षण सभी एमडीएस, मेडिकल और पैरामेडिकल छात्रों के लिए अनिवार्य है।
संस्थान ने छात्रों एवं दंत चिकित्सकों के उत्तम स्वास्थ्य प्रशिक्षण हेतु मैक्स हेल्थ केयर, नई दिल्ली के सहयोग से अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन सर्टिफाइड बीएलएस कोर्स का आयोजन करवाया। कार्यक्रम का नेतृत्व मैक्स हेल्थ केयर, नई दिल्ली के श्री गौरव थपलियाल और उनकी टीम ने किया, जिसमें संस्थान के 40 से अधिक एमडीएस विद्यार्थियों एवं दंत चिकित्सकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य दंत चिकित्सकों एवं विद्यार्थियों को बेसिक लाईफ सपोर्ट, सीपीआर, अन्य आपातकालीन परिस्थितियों पर गहन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक दंत चिकित्सक एवं छात्र-छात्राओं को व्यक्तिगत प्रशिक्षण दिया। इसी के साथ उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं की परीक्षा भी ली जिसमें सभी सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए।
इस प्रशिक्षण को हार्ट संबंधी आपात स्थिति और अन्य चिकित्सा स्थितियों में मरीजों के जीवन की रक्षा एवं अकस्मात मृत्यु से बचाने के लिए उपयोग में लाया जा सकेगा।
कार्यक्रम में आईटीएस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ आर पी चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा तथा संस्थान के डायरेक्टर-प्रिंसिपल, डॉ देवी चरण शेट्टी द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिये गये तथा सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और उन्हें अपने नियमित अभ्यास में बेसिक लाईफ सपोर्ट ट्रेनिंग का उपयोग करने की सलाह दी ताकि मरीजों और समाज को अच्छी गुणवत्ता वाली सेवाएं दी जा सकें।
0 टिप्पणियाँ