ग्रेटर नोएडा वेस्ट, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की ब्रांच युसुफपुर चकशाहवेरी ग्रेटर नोएडा वेस्ट फर्स्ट एवं सेकेंड का सम्मेलन कामरेड शिव प्रसाद लंबू की अध्यक्षता में संपन्न हुआ! जिसमें सभी साथियों ने विचार विमर्श के बाद ब्रांच फर्स्ट का सचिव का धर्मेन्द्र कुमार गौतम एवं सेकेंड ब्रांच का सचिव कामरेड उपेन्द्र प्रसाद गुप्ता को चुना गया। साथ ही प्रस्ताव पारित हुआ कि हिंडन नदी किनारे बसी कॉलोनियों को कहा तक सरकार नये पुस्ता बांधने का कार्य करेगी और जन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी या नहीं साथ ही साप्ताहिक बाजार में दबंगों द्वारा बाजार में अवैध उगाई करने के प्रयासों से कैसे लड़ा जाएगा उक्त रणनीति तय की गई।
पार्टी जिला सम्मेलन में सभी सभी साथियों की उपस्थिति अनिवार्य हो के साथ सम्मेलन का समापन सीपीआईएम गौतम बुध नगर कमेटी के नेता कामरेड नरेन्द्र पान्डे द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ