Ghaziabad :- सरस्वती शिशु मंदिर साहिबाबाद विद्यालय में कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम मनाया गया । इस अवसर पर राधा- श्री कृष्ण, सुदामा स्वरूप , मुरली , मुकुट एवं मटकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जिसमें कक्षा नर्सरी से द्वितीय तक के छात्र-छात्राएं राधा- कृष्ण, सुदामा एवं शेषनाग के स्वरूप में आए वह सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया तथा कक्षा तृतीय से पंचम तक के छात्र-छात्राओं ने मुरली , मुकुट एवं मटकी प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की । इन छात्रों ने मुरली, मुकुट या मटकी को कलर करके विभिन्न प्रकार से सजाया। यह दृश्य बहुत ही मनोहारी लग रहा था। यह कार्यक्रम विद्यालय परिवार ने मिलकर हर्षोल्लास के साथ बनाया । यह प्रतियोगिता श्रीमती सरोज जी, सुश्री निशा जी एवं श्रीमती मनीषा जी के संरक्षण में संपन्न हुई।
0 टिप्पणियाँ