Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अवैधानिक ढंग से भू—जल दोहन, बोरवेल किया सील

गाजियाबाद। जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद द्वारा लिए गए निर्णय के क्रम में मैसर्स कॉन्टिनेन्टल कार्बन, इण्डिया प्रा.लि. इण्डस्ट्रीयल एरिया, बुलन्दशहर रोड को एनओसी की शर्तों के उल्लंघन के कारण अवैधानिक ढंग से भू—जल का दोहन करने के कारण संस्थान स्थित बोरवेल की सील किया गया।
इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट श्री अजय अम्बष्ट, ईईएमआई श्री हरिओम, सहायक अभियंता सृष्टि जायसवाल, हाइड्रोलोजिस्ट भूजल अंकिता राय, सहा.अभियंता जल निगम श्री रामदत्त, एरिया मैनेजर जिला उद्योग केन्द्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्री विकास यादव रहे।
ईईएमआई श्री हरिओम ने कहा कि भविष्य में भी अन्य औद्योगिक संस्थाओं द्वारा भू—गर्भ जल दोहन में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ