Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सिविल डिफेंस ने कार्यक्रम कर किया शहीदों को नमन किया

9 अगस्त क्रांति के नायकों को स्मरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये 
गाजियाबाद:- सिविल डिफेंस द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का आयोजन डिप्टी कंट्रोलर रविन्द्र प्रताप और चीफ वार्डन ललित जायसवाल के नेतृत्व में सिविल डिफेंस सभागार में किया गया जिस में आए हुए सभी वार्डन के सम्मुख काकोरी काण्ड के अमर शहीदों को याद किया और उनके बारे में विस्तार से परिचर्चा की गई। ए डी सी गुलाम नबी, प्रभारी डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल और पुष्पा रावत द्वारा बताया गया की देश के उस समय के हालात कैसे थे एवम क्रांतिकारियों द्वारा काकोरी काण्ड से ब्रिटिश साम्राज्य को चुनौती दे कर जनमानस में एक नई आशा का संचार किया गया था। अनगनित कुर्बानियों के बाद हमारे यह आजादी मिली है और यह हमारा कर्त्तव्य है की हम सभी इस का महत्व समझ कर कार्य करे।

राजेंद्र शर्मा डिविजनल वार्डन वीरपाल सिंह डबास, संजय टाउन हॉल, ए के ठाकुर प्रभारी बघेल, हेमंत कुमार, देवकीनंदन, हर्ष डिविजनल वार्डन राजेंद्र नगर, सुधीर वर्मा आदि अनेकों वार्डन ने कार्यक्रम कुमार प्रभारी डिविजनल वार्डन में शामिल हो कर कार्यक्रम को सफल कलेक्ट्रेट, अशोक कुमार, हर्षनाथ झा, बनाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ