Ghaziabad :-चलो जिलाधिकारी कार्यालय नहीं की गई जल्द अवैध ओयो होटल माफिया के खिलाफ पुर्ण रुप से कार्रवाई तो 02/09/2024 को सरकार की छवि धूमिल कर रहे अधिकारियों का पुतला दहन कर जिलाधिकारी कार्यालय का हजारों की संख्या में लोनी निवासी करेंगे घेराव।* *पंडित ललित शर्मा जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा गाजियाबाद एवं आंदोलन संयोजक
चलो जिलाधिकारी कार्यालय गाजियाबाद के तहत *इन्द्रपूरी में समाजसेवी हरीश रावत जी के नेतृत्व में प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक की सभी ने एक साथ अवैध ओयो माफिया के खिलाफ गाजियाबाद जिलाधिकारी कार्यालय पर पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का संकल्प लिया*
इस मौके पर *पंडित ललित शर्मा ने बताया कि हम लोग लगातार छोटी बड़ी मीटिंग करके सोशल मीडिया के माध्यम से पंपलेट, पोस्ट के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाना का अभियान चला रहे हैं अगर प्रशासन को दिए गए समय अनुसार कठोर कार्रवाई अवैध ओयो होटल माफियाओं पर नहीं की जाती है तो मजबूरी बस हम सभी लोनी वासी हजारों की संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय गाजियाबाद पहुंचकर सरकार की छवि को धूमिल कर रहे अधिकारियों का पुतला ध्यान करेंगे व जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगे उसके बाद वही लोनी की जनता निर्णय लेगी की धरना कब करना हैकहां पर करना है और आंदोलन को किस प्रकार से गति दी जाए वैसे मुझे उम्मीद है कि इसकी नौबत वरिष्ठ सच्चे अधिकारी आने नहीं देंगे पर अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम लोग पीछे हटने वाले नहीं है जब तक लोनी में से अवैध ओयो माफियाओं को जड़ से खत्म नहीं कर देते। जब मैंने यह आन्दोलन कि शुरुआत की थी तो अकेला था पर आज हजारों लोग इस आंदोलन का हिस्सा बन चुके हैं लोनी की जनता में दिन प्रतिदिन इन अवैध ओयो होटल माफियाओं के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है हमारे पास पुख्ता सबूत है कि लोनी में सभी अवैध ओयो होटल एवं गेस्ट हाउस फर्जी परमीशनों के आधार पर चलाए जा रहे हैं आरटीआई के माध्यम से भी मेरे पास जवाब आ चुके हैं जवाब चौंकाने वाले हैं जहां डिजिटल युग में अभी तक अधिकारी अपने विभागों से जवाब नहीं मांगा पाए वहा हमारे पास सब विभागों के जवाब आरटीआई के माध्यम से आ चुकें हैं कौई बचने वाला नहीं है सच्चाई की लड़ाई में देर हो सकती है पर जीत निश्चित होगी अब वह दिन दूर नहीं जब कोर्ट में इसमें सम्मिलित सभी को तलब किया जाएगा और इतनी बड़ी लापरवाही बरतने के लिए कार्यवाही भी होगी*
*जारीकर्ता करता पंडित ललित शर्मा जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा गाजियाबाद एवं आंदोलन संयोजक*
0 टिप्पणियाँ