Hot Posts

6/recent/ticker-posts

स्थानीय मुद्दों पर संघर्षों को तेज करने के आह्वान के साथ सीपीआई (एम) बरौला पार्टी ब्रांच का सम्मेलन हुआ संपन्न- गंगेश्वर दत्त शर्मा

नोएडा, बरौला सेक्टर- 49, नोएडा जूनियर हाई स्कूल को इंटर कॉलेज की मान्यता दिलवाने, गांव में साफ सफाई की व्यवस्था को ठीक करवाने, राशन डीलरों द्वारा की जा रही मनमानी, घटतोली व अन्य अनियमिताओं के खिलाफ संघर्ष को तेज करने के निर्णय के साथ भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की गांव बरौला सेक्टर- 49, नोएडा पार्टी ब्रांच का सम्मेलन आज बरौला शिव मंदिर पर कामरेड चिंता हरण सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सम्मेलन में पार्टी ब्रांच सचिव कामरेड धर्मपाल चौहान ने पार्टी ब्रांच के 3 साल के कार्यों और आगामी 3 वर्षों के लिए काम की योजना की रिपोर्ट रखी जिस पर सम्मेलन में मौजूद पार्टी सदस्य राकेश चौधरी, राजकरण सिंह, गुड़िया देवी, सरोज देवी, रेखा चौहान, जयानंद, पिंकी देवी आदि ने अपने-अपने विचार और सुझाव रखें। साथ ही गांव में प्राधिकरण व प्रशासन की उपेक्षा से लोगों को हो रही समस्याओं को रेखांकित किया। 
सम्मेलन में सर्वसम्मति से कामरेड धर्मपाल सिंह चौहान को ब्रांच सचिव चुना गया। 
सम्मेलन में उद्घाटन भाषण सीपीआई (एम) जिला प्रभारी कामरेड गंगेश्वर दत्त शर्मा और समापन भाषण जिला कमेटी की सदस्या कामरेड आशा यादव ने रखा। उन्होंने अपने संबोधन में सरकार की जन विरोधी नीतियों, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न/ यौन शोषण की घटनाओं और गलत नीतियों के कारण आम लोगों की बढ़ती तकलीफों को रेखांकित करते हुए उक्त हालात के खिलाफ एकजुट होकर बड़ा आंदोलन खड़ा करने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया। 
सम्मेलन में पार्टी जिला कमेटी की नेता कामरेड लता सिंह व चंदा बेगम भी मौजूद रही सरकार की जन विरोधी नीतियों और स्थानीय मुद्दों पर संघर्षों को तेज करने के आह्वान के साथ सम्मेलन का समापन हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ