Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दुलारी समिति की तरफ से शिल्पी बिश्नोई तीज क्वीन बनी

दुलारी सामाजिक सेवा समिति ने तीज महोत्सव मनाया 



Ghaziabad : दुलारी सामाजिक सेवा समिति द्वारा तीन उत्सव मनाया गया। जहां पर तीज क्वीन प्रतियोगिता डांस परफॉर्मेंस और सरप्राइज गेम द्वारा महिलाओं को प्रोत्साहित किया गया ।
सभी महिलाओं ने एक दिन अपने नाम किया और शिव पार्वती की पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत। मंच का संचालन मीनाक्षी शर्मा ने किया और अतिथियों का स्वागत सत्कार दुलारी समिति के अध्यक्ष में अन्य सदस्यों द्वारा किया गया सभी को पटके पहनाकर सम्मान पत्र दिए गए। तीज प्रतियोगिता में जज की भूमिका में डॉक्टर सरिता गुप्ता सावित्री वर्मा, पार्षद मंत्री दिव्या शर्मा , मिताली गोयल, सीमा गुप्ता रही , बिना अरोड़ा , दुलारी समिति की सदस्ययो ने गौरी शंकर जी की जोड़ी गाने पर डांस प्रस्तुत किया। उसके बाद सभी महिलाओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया । डांस के द्वारा, लोकगीत के द्वारा, तीज से संबंधित जानकारी दी। सभी महिलाओं ने हरियाली तीज पर संसार में यह संदेश दिया है कि हमारे जीवन में हरा भरा होना चाहिए । घर परिवार भी और घर संसार हरा भरा रहना चाहिए । अध्यक्ष दुलारी राधिका शर्मा ने बताया कि हमारा यह कार्यक्रम महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए, उन्हें एक मंच प्रदान करने के लिए किया गया है। हमने इस कार्यक्रम के जरिए सभी को यह संदेश दिया है कि घर चलाने और संसार को हरा-भरा करने के लिए महिलाओं का एक महत्वपूर्ण योगदान है । इस कार्यक्रम में शिल्पी विश्नोई तीज क्वीन बनी। कार्यक्रम के सहयोगी महिलाएं राधिका शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, सारण शर्मा , शिल्पी विश्नोई, , आरती रंजन, रिंपी बिश्नोई, स्मृति अरोड़ा, सुभी शर्मा, स्वीटी कुमारी,लक्ष्मी अग्रवाल, आशा शर्मा, आदि रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ