Ghaziabad :- सरस्वती शिशु मंदिर साहिबाबाद विद्यालय में रक्षा बंधन का कार्यक्रम मनाया गया। मीडिया प्रभारी सरोज श्रीवास्तव जी ने बताया कि इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा तृतीय से पंचम तक के छात्र छात्राओं ने अपने हाथों से सुंदर-सुंदर राखी बनाई । इसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी भैया बहनों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से पंचम तक के सभी बहिनों ने भाइयों को राखी बाँधीं तथा सभी भाइयों ने भी बहिनों को उपहार देकर एक –दूसरे को मिठाई खिलाई। विद्यालय की आचार्य श्रीमान सुरेश जी ने रक्षा बंधन का त्योहार क्यों मनाया जाता है इसके बारे में सभी को जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य गण उपस्थित रहे । विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सिंघल जी ने कहा कि विभिन्न परिस्थितियों में एक दूसरे की रक्षा करना भी हम सभी का कर्तव्य है और सभी को रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनायें दी।
मीडिया प्रभारी
(सरोज श्रीवास्तव)
0 टिप्पणियाँ