Ghaziabad :-आईटीएस डेन्टल कॉलेज, के पब्लिक हैल्थ डेन्टिस्ट्री विभाग द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया, जिसका विषय ‘‘अंतर को कम करना, सभी के लिए स्तनपान समर्थन‘‘ था।
विश्व स्तनपान को प्रोत्साहित करने और दुनिया भर के शिशुओं के स्वास्थ्य में सुधार के लिये हर साल विश्व स्तनपान सप्ताह मानया जाता है। इसकी शुरूआत अगस्त 1990 में हुयी थी। विश्व स्तनपान सप्ताह घोषित किये जाने का उद्देश्य स्तनपान को बढ़ावा देना था, जिससे शिशुओं को सही पोषण और उनका स्वास्थ्य बेहतर किया जा सके। इस मिशन में विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ और अन्य संगठन भी शामिल है।
इस अवसर पर संस्थान में आने वाली महिला मरीजों को बताया गया कि नवजात शिशुओं के लिये मां का दूध अमृत के समान है। स्तनपान को बढ़ावा देकर शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है। शिशुओं को जन्म से छह माह तक केवल मां का दूध पिलाने के लिए महिलाओं को इस सप्ताह के दौरान विशेष रूप से प्रोत्साहित किया गया तथा महिलाओं को मां और बच्चों के लिये स्तनपान के महत्व के बारे में जागरूक किया। स्तनपान कराने से माताओं को स्तन कैंसर, ओवेरियन के कैंसर, टाइप 2 मधुमेह और हृदय रोग होने का खतरा कम हो जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार जन्म के एक घंटे के भीतर शिशु को 6 महीने का होने तक अनन्य स्तनपान शुरू करना चाहिए।
इस अवसर पर आईटीएस डेन्टल कॉलेज की डेन्टल ओपीडी में निम्नलिखित गतिविधियां देखी गई, जिसमें सभी महिलाओं को सूर्या अस्पताल के प्रसूति वार्ड में भेजा गया और वहां उनका मुफ्त चैकअप किया गया। इसके साथ ही शिविर स्थल सुल्तानपुर, कुशलिया, नंदग्राम, जावली आदि गांव की सभी महिलाओं को स्तनपान के महत्व के बारे में जागरूक किया गया, क्योंकि स्तन कैंसर आजकल अधिक प्रचलित है। इसके साथ ही शिविर स्थल आंगनबाडी, सुल्तानपुर गांव की महिलाओं को जागरूक किया गया। इसके साथ ही प्रसूति वार्ड सूर्या अस्पताल एवं डेन्टल ओपीडी में आने वाले महिला रोगियों को स्तनपान के महत्व के बारे में पर्चे वितरित कर रोगी शिक्षा और प्रेरणा दी गई। इसके साथ ही संस्थान एवं शिविर स्थल में आने वाली सभी महिलाओं को पिंक रिबन और स्तनपान बैच भी वितरित किये गये।
इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिये सभी प्रतिभागीयों ने आईटीएस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ आर पी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ