कहीं ऐसा ना हो इंतजार में ही बीत जाए ये उम्र सारी ..
क्या पता तू आएगा या वही दूसरा घर बसायेगा
और मुझे तु कहता है कि मेरा इंतजार करना ...
जो इश्क करते हैं वो इंतजार नहीं करवाते ...
और जो इंतजार करवाते हैं वो प्यार नहीं जताते...
माफ करना खुदगर्ज कहले चाहे मुझे ...
क्यों भला मैं अपनी जवानी गवाँ दूं तेरे पीछे ..
साथ मुझे भी अपने ले चल ना ...
ना कह मुझ से , की कुछ दिन मेरे बगैर रह लेना ...
नहीं होगा तेरे बिना इंतजार मुझसे...
ये सच है कि बेपनाह है प्यार तुझसे...
मगर जब तुझे मेरी परवाह ही नहीं ...,
तो छोड़ अब कोई बात करने की वजह ही नहीं ...
बस इतना तू जान ले ...
ना होगा और इंतजार मुझसे....
Geeta Baisoya
0 टिप्पणियाँ