गाजियाबाद,3 सितम्बर 2024, आई०टी०एस० मोहन नगर यू० जी० कैंपस के बी० बी० ए० एवं बी० सी० ए० पाठ्यक्रम के छात्रों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा को साबित कर दिया है इस वर्ष के परीक्षा परिणाम में बी० बी० ए० पाठ्यक्रम (2021-24 बैच) की “एन० रेजॉइस” ने बाकी सभी संस्थानों के छात्रों को पीछे छोड़ते हुए विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है l वहीँ दूसरी ओर बी० सी० ए० पाठ्यक्रम (2021 -24 ) की “अदीबा अंजुम” ने विश्वविद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने माता – पिता और कॉलेज का नाम रोशन कर दिया है I
आज दिनांक 3 सितम्बर 2024, सीसीएस यूनिवर्सिटी, मेरठ के 36वें दीक्षांत समारोह में आई0 टी0 एस0 कॉलेज की बीबीए (2021-2024) पाठ्यक्रम की छात्रा, सुश्री एन. रिजॉइस को उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल महामहिम श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने सभी 6 जिलों के सीसीएस विश्वविद्यालय, मेरठ में बीबीए पाठ्यक्रम में प्रथम स्थान हासिल करने पर स्वर्ण पदक से सम्मानित किया । मुख्य अतिथि आनंदीबेन पटेल, डॉ. एन. कलासेल्वी और प्रोफेसर संगीता शुक्ला- सीसीएस विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति ने सभी गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई दी और भविष्य के लिए अग्रिम सुभकामनाएँ दीं।
बी० बी० ए० एवं बी० सी० ए० के यूनिवर्सिटी टॉपर छात्रों ने अपनी इस सफलता का श्रेय कॉलेज की शिक्षा पद्धति एवं अध्यापकों को दिया है l
गत वर्षों मे भी संस्थान कई यूनिवर्सिटी टॉपर दे चुका है जिनमे बी० बी० ए० पाठ्यक्रम से मान्या शर्मा (प्रथम रैंक) एवं सौम्य आशीष (तृतीय रैंक) एवं बी० सी० ए० पाठ्यक्रम में गौरव शर्मा, चिराग सिंघल, चिराग खंडेलवाल क्रमशः द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ रैंक ला चुके हैं I
इस अवसर पर आई०टी०एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के चेयरमैन डॉo आरo पीo चड्ढा ने छात्रों को बधाई दी और आगे इसी तरह मेहनत करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया , वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह अचीवमेंट आपकी कड़ी मेहनत, आपके माता पिता के आशीर्वाद और आपके अध्यापकों के प्रयास से संभव हो सका है आप इसी तरह बड़ों का आशीर्वाद लेते हुए आगे बढ़ते रहें I यूo जीo कैंपस के निदेशक डॉ० सुनील कुमार पांडेय एवं उप प्रधानाचार्या प्रोफेसर नैंसी शर्मा ने टॉपर छात्रों को बधाई दी एवं भविष्य में भी इसी तरह निरंतर प्रयास करते रहने के लिए प्रेरित किया l
इस अवसर पर आई०टी०एस० ग्रुप ऑफ एजूकेशन्स के चेयरमैन डॉ. आर. पी. चड्ढा, डायरेक्टर यू०जी० प्रो. (डॉ.) सुनील कुमार पांडेय, आई. टी. एस (यू. जी. कैंपस) की वाईस प्रिंसिपल प्रोफेसर नैंसी शर्मा तथा अध्यापकगण भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ