Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0टी0एस0 कॉलेज ऑफ फार्मेसी , गाजियाबाद को लगातार तीसरी बार एन0बी0ए0 (नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडिएशन) की मान्यता मिली

Ghaziabad :-आई0टी0एस0 कॉलेज आफ फार्मेसी, मुरादनगर को एन0बी0ए0 (नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रेडिएशन) की ओर से लगातार तीसरी बार (वर्ष 2017, 2021 एवं 2024) मान्यता  प्रदान की गयी है। कड़े मानकों की कसौटी पर खरा उतरने और एन0बी0ए0  की ओर से भेजी गयी टीम के द्वारा संस्थान के कठिन निरीक्षण के बाद यह मान्यता  प्रदान की गयी है। एन0बी0ए0 की टीम द्वारा यह निरीक्षण महा जून 2024 को किया गया था, जिसका परिणाम अब घोषित किया गया हैं।
आई0टी0एस0 - द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा ने बताया कि यह मान्यता  तीन वर्ष यानी 2027 तक के लिये दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह उपलब्धि स्टाफ और फैकल्टी के सहयोग से मिली है, यह उनके कठिन परिश्रम एवं कॉलेज की सही नीतियों का परिणाम है। जिसके लिये उन्होंने आई0टी0एस0 परिवार के सभी सदस्यों को बधाई दी।
एन0बी0ए0 की मान्यता से छात्रों को शिक्षण संस्थान के बारे मे सही जानकारी मिलती है। छात्रों को संस्थान के बारे में शिक्षा की गुणवत्ता, अनुसंधान, बुनियादी ढांचा और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी जानकारी आसानी से मिल जाती है। इतना ही नही, एन0बी0ए0 मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों की दी गयी डिग्रियों का मूल्य भी निर्धारित करते है। इसके अलावा जो विद्यार्थी अपनी पढ़ाई विदेश में करना चाहते है, उनको भी इसका लाभ मिलता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ