Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0टी0एस0 इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एण्ड एलाईड साइंसेज में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस का सफल आयोजन

Ghaziabad :- आई0टी0एस0 इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एण्ड एलाईड साइंसेज, मुरादनगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 7 एवं 9 सितंबर, 2024 को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस का भव्य आयोजन किया गया। विश्व फिजियोथेरेपी दिवस मनाये जाने का मुख्य उद्देश्य  आम जनता को होने वाले कमर दर्द और फिजियोथेरेपी की भूमिका के बारे में जानकारी देना था इस अवसर पर आई0टी0एस0 की ओ0पी0डी0 ने 2 से 7 सितंबर 2024 तक एक फिजियोथेरेपी शिविर का भी आयोजन किया, जिसमें सभी रोगियों को निशुल्क परामर्श दिया गया। 
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जुबिया वकार, प्रोफेसर एण्ड निदेशक, फिजियोथेरेपी एवं रिहेबिलिटेषन केन्द्र, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली एवं डॉ0 पवन सैनी, संयोजक, आई0ए0पी0, जिला गाजियाबाद, उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों एवं संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ0 एम थंगराज ने सरस्वती मॉ के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का आयोजन किया। 
कार्यक्रम में छात्रों के लिये विभिन्न प्रकार के रंगारंग मनोंरजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जैसे टी शर्ट पेंटिंग, फेस पेंटिंग, रगोली, विज्ञापन प्रतियोगिता, एवं फिजियोप्ले। सभी छात्रों ने इन प्रतियोगिताओं में बढ-चढ कर भाग लिया एवं अव्वल आये छात्रों को मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। साथ ही साथ संस्थान की होनहार छात्रा पल्लवी सिंघल को, जिसने विश्वविद्यालय बी0पी0टी0 2024 की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल कर संस्थान को गौरवान्वित किया है, दस हजार की नकद धनराशि से पुरस्कृत कर सम्मानित किया। सभी छात्रों को मुख्य अतिथि जुबिया वकार एवं डॉ0 पवन कुमार सैनी ने कमर दर्द के कारणों और उसके प्रबंधन पर गहन जानकारी देकर सम्बोधित किया एवं फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में शिखर पर पहुँचने के नये आयामों की बारे चर्चा की और छात्रों द्वारा बनाई गई लघु फिल्म एवं प्रस्तुत किये गये पोस्टर की प्रशंसा की।   
कार्यक्रम का सबसे मजेदार हिस्सा विज्ञापन प्रतियोगिता और फिजियोप्ले रहे विज्ञापन में छात्रों ने फिजियोथेरेपी उपकरणों का रचनात्मक और मजेदार तरीके से विज्ञापन किया, फिजियो प्ले नामक खेल प्रतियोगिता में छात्रों की शारीरिक क्षमताओं जैसे ताकत, लचीलापन और धैर्य का मनोरंजक अंदाज में परीक्षण किया मास्टर शेफ प्रतियोगिता में छात्रों ने कमर दर्द निवारण के लिए स्वस्थ व्यंजनों को तैयार किया।   
आई0टी0एस0-दी एजूकेशन ग्रुप के जनसंपर्क निदेशक, श्री सुरिंदर सूद एवं डॉ0 एम0 थंगराज ने छात्रों को उनकी रचनात्मकता और उत्साह की सराहना करते हुए उनके आने वाले उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी। कार्यक्रम के अन्त में सभी प्रतिस्पर्धा करने वालों छात्रों ने आई0टी0एस0-दी एजुकेशन ग्रुप के चेयरमेन डॉ0 आर0पी0 चढडा एवं वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा, को धन्यवाद ज्ञापित किया जो इस तरह के कार्यक्रम में छात्रों को अपने रचनात्मक कौषल को प्रदर्षित एक बेहतरीन मंच प्रदान करते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ