Ghaziabad :-आईटीएस डेंटल कॉलेज, मुरादनगर, के कंजरवेटिव डेन्टिस्ट्री एंड एंडोडोंटिक्स विभाग के द्वारा आईएसीडीई के सहयोग से एमडीएस छात्रों के लिए स्टूडेंट एक्सचेंज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य एमडीएस पाठ्यक्रम के छात्रों के क्लीनिकल ज्ञान में वृद्धि करना था। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में भारत के विभिन्न हिस्सों से 08 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसका मार्गदर्शन डॉ सोनाली तनेजा और उनकी टीम द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में एमडीएस छात्रों को सिंगल सिटिंग माइक्रो एंडोडॉन्टिक्स के सिद्धांतों और इसके अभ्यास पर प्रशिक्षण देने तथा व्याख्यान के माध्यम से ज्ञान और कौशल प्रदान करने और माइक्रो एंडोडॉन्टिक एक्सरसाइज, सीबीसीटी व्याख्या, कंजर्वेटिव और एंडोडॉन्टिक्स में लेजर, घिसे हुए दांतों के प्रबंधन के बारे में गहन जानकारी प्रदान की गयी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य रोगी के साथ-साथ सिंगल सिटिंग के बारे में उनके ज्ञान को बढ़ाना था। साथ ही, भारत के विभिन्न कॉलेजों से आये छात्रों को कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर एवं सुविधाओं के बारें में अधिक जानने का अवसर प्राप्त हुआ। इसके साथ ही संस्थान की फैकल्टी द्वारा छात्रों को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में नवीन क्लीनिकल ज्ञान प्राप्त हुआ जिससे वह भविष्य में छात्रों को मरीजों को उत्तम उपचार प्रदान करने में सहायता प्राप्त होगी।
इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ एंडोडोंटिक्स के क्षेत्र में क्लीनिकल प्रदर्शन एवं ज्ञानवर्धक मंच प्राप्त हुआ जिसके लिये सभी ने आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा तथा संस्थान के निदेशक-प्रधानाचार्य डॉ देवी चरण शेट्टी को धन्यवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ