Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज मे महाविद्यालय का 30 वां वार्षिकोत्सव (उडान) 28 सितंबर 2024 को बहुत उल्लास से मनाया

Ghaziabad :- राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज मे महाविद्यालय का 30 वां वार्षिकोत्सव (उडान) 28 सितंबर 2024 को बहुत उल्लास से मनाया गया। दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सुनील कुमार शर्मा(मा.मंत्री सूचना प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश सरकार) विशिष्ट अतिथिगण ,श्री चंद शर्मा (मा सदस्य विधान परिषद,
राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज गाजियाबाद मे महाविद्यालय का 30 वां वार्षिकोत्सव (उडान) 28 सितंबर 2024 को बहुत उल्लास से मनाया गया। दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सुनील कुमार शर्मा(मा.मंत्री सूचना प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश सरकार) विशिष्ट अतिथिगण श्री चंद शर्मा (मा सदस्य विधान परिषद,शिक्षक क्षेत्र उत्तर प्रदेश) श्री दीपक स्वरुप सक्सैना(सेवानिवृत्त जज),श्री आई. सी. अग्रवाल (संस्थापक जी एम. ए. चेयरमैन जी. पी. पी. कम्पनी)आदि उपस्थित रहे। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. नीतू चावला ने कॉलेज की छात्राओं की उपलब्धियों के बारे में बताया और सभी अतिथियों का स्वागत भी किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गणेश वंदना,कत्थक नृत्य,गरबा,नृत्य द्वारा अनेकता में एकता का संदेश,तथा समाज मे महिलाओं की स्थिति को मजबूत करने हेतू नाटिका आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । साथ ही पारितोषिक वितरण समारोह में विभिन्न विभागों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को स्वर्ण,रजत और कांस्य पदक दिए गए। सर्वश्रेष्ठ छात्रा का पुरस्कार बी. एड. से अवनी शर्मा और एम.एड. से कीर्ति को दिया गया | इसके अलावा सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्राओं को भी छात्रवृत्ति प्रदान की गई। बी.एस.सी. पी सी. एम. , जैड. बी. सी. सी.,बी. कॉम.,बी सी.ए. एम. एस. मैथ्स ,एम.एस. केमिस्ट्री (वंदना कुमारी विश्वविद्यालय मे द्वित्तीय स्थान),एम. एस. सी. जूलौजी ,बी.एड.,एम. एड. की सभी छात्राओं को सर्वोत्तम अंक लाने के लिए महाविद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में श्री कृष्ण वीर सिंह सिरोही (अध्यक्ष), डॉ गीता मल्होत्रा (सचिव),श्री वी.पी. बंसल (संयुक्त सचिव), श्री पुरुषोत्तम चावला (कोषाध्यक्ष), कार्यकारिणी सदस्यों में श्रीमती पवन आनंद, श्री विनय कक्कड़, श्री एम. एल. खन्ना, श्री के.के. शर्मा, श्री ओ.पी डंग, श्री राकेश कुमार,श्री विनोद गोयल, विशिष्ट आमंत्रण सदस्य श्रीमती बीना बाबा,रजिस्ट्रार श्रीमती शशि खन्ना, संयोजिका गीतांजलि खुराना और स्वामी विश्वास जी के अनुयायी उपस्थित रहे। मंच का संचालन श्रीमती अंजु सिंह, डॉ. मनीषा सिंह ,श्रीमती नेहा महेश्वरी और बी0 एड0 की छात्रा भावना भाटिया द्वारा किया गयाl यह प्रेस विज्ञप्ति डॉ. मनीषा सिंह एवं डॉ.ज्योति सिंह द्वारा तैयार की गई है l क्षेत्र उत्तर प्रदेश) श्री दीपक स्वरुप सक्सैना(सेवानिवृत्त जज),श्री आई. सी. अग्रवाल (संस्थापक जी एम. ए. चेयरमैन जी. पी. पी. कम्पनी)आदि उपस्थित रहे। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. नीतू चावला ने कॉलेज की छात्राओं की उपलब्धियों के बारे में बताया और सभी अतिथियों का स्वागत भी किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गणेश वंदना,कत्थक नृत्य,गरबा,नृत्य द्वारा अनेकता में एकता का संदेश,तथा समाज मे महिलाओं की स्थिति को मजबूत करने हेतू नाटिका आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । साथ ही पारितोषिक वितरण समारोह में विभिन्न विभागों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को स्वर्ण,रजत और कांस्य पदक दिए गए। सर्वश्रेष्ठ छात्रा का पुरस्कार बी. एड. से अवनी शर्मा और एम.एड. से कीर्ति को दिया गया | इसके अलावा सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्राओं को भी छात्रवृत्ति प्रदान की गई। बी.एस.सी. पी सी. एम. , जैड. बी. सी. सी.,बी. कॉम.,बी सी.ए. एम. एस. मैथ्स ,एम.एस. केमिस्ट्री (वंदना कुमारी विश्वविद्यालय मे द्वित्तीय स्थान),एम. एस. सी. जूलौजी ,बी.एड.,एम. एड. की सभी छात्राओं को सर्वोत्तम अंक लाने के लिए महाविद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में श्री कृष्ण वीर सिंह सिरोही (अध्यक्ष), डॉ गीता मल्होत्रा (सचिव),श्री वी.पी. बंसल (संयुक्त सचिव), श्री पुरुषोत्तम चावला (कोषाध्यक्ष), कार्यकारिणी सदस्यों में श्रीमती पवन आनंद, श्री विनय कक्कड़, श्री एम. एल. खन्ना, श्री के.के. शर्मा, श्री ओ.पी डंग, श्री राकेश कुमार,श्री विनोद गोयल, विशिष्ट आमंत्रण सदस्य श्रीमती बीना बाबा,रजिस्ट्रार श्रीमती शशि खन्ना, संयोजिका गीतांजलि खुराना और स्वामी विश्वास जी के अनुयायी उपस्थित रहे। मंच का संचालन श्रीमती अंजु सिंह, डॉ. मनीषा सिंह ,श्रीमती नेहा महेश्वरी और बी0 एड0 की छात्रा भावना भाटिया द्वारा किया गयाl यह प्रेस विज्ञप्ति डॉ. मनीषा सिंह एवं डॉ.ज्योति सिंह द्वारा तैयार की गई है l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ