Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के 36वां दीक्षांत समारोह में आई0टी0एस0 आई0टी0एस0 इन्सटीटियूट ऑफ हेल्थ एण्ड एलाईड साइंसेज की छात्रा को किया गया पुरस्कृत

 
Ghaziabad :-चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा आयोजित 36 वें दीक्षांत समारोह में समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं कुलपति श्रीमती संगीता शुक्ला द्वारा आई0टी0एस0 इन्सटीटियूट ऑफ हेल्थ एण्ड एलाईड साइंसेज, मुरादनगर की प्रतिभाशाली बी0पी0टी0 पाठ्यक्रम की छात्रा पल्लवी सिंघल को विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र एवं कुलपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।
पल्लवी ने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बी0पी0टी0 परीक्षा, 2024 में सर्वाधिक 86.70 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। पल्लवी मुरादनगर की रहने वाली है, उन्होने स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपने एवं कॉलेज का नाम रोषन किया।
इस पुरूस्कार के लिए पल्लवी सिंघल ने आई0टी0एस0 द्वारा छात्रा को उत्कृष्ट बुनियादी ढ़ांचे, सभी उन्नत उपकरणों से युक्त प्रयोगषालाए प्रदान करने के लिए आई0टी0एस0-दी एजुकेषन ग्रुप के चेयरमेन डॉ0 आर0पी0 चढडा, वाईस चेयरमेन श्री अर्पित चड्ढा, कालेज के प्रधानाचार्य डॉ0 एम0 थंगराज की सराहना की और धन्यवाद दिया। पल्लवी ने यह भी बताया कि आई0टी0एस0 ओ0पी0डी0 में पोस्टिंग के दौरान मरीजों के इलाज द्वारा मिलने वाले प्रयोगात्मक ज्ञान एवं उच्च योग्य षिक्षकगणों के अटूट समर्थन और मार्गदर्षन से उसे यह उपलब्धि हासिल करने में मदद मिली।
इस गौरवान्वित अवसर पर आई0टी0एस0-दी एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 आर0पी0 चढडा, वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा, संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ0 एम0 थंगराज एवं सभी अध्यापकों ने पल्लवी सिंघल को अपनी शुभकामनाएं दी और छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ