Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ओयो माफियाओं से 3 दिन में अवैध ओयो होटल गेस्ट हाउसों को अधिकारी द्वारा बंद करने का अनुरोध करना साफ सिद्ध करता है अधिकारियों व ओयो माफियाओं कि मिली भगत को।:- पंडित ललित शर्मा

Ghaziabad :- लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार बंधुओ द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से बताया गया कि एक पत्र के माध्यम से उपजिलाधिकारी महोदय द्वारा होटल संचालकों से अवैध ओयो होटल एवं गेस्ट हाउस को 3 दिन में बंद करने का अनुरोध किया गया इस पर *पंडित ललित शर्मा ने कहा कि 70 दिन से लगातार लोनी में अवैध ओयो होटल एवं गेस्ट हाउस के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पिछले हफ्ते ही उपजिलाधिकारी महोदय द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर अवैध ओयो होटल एवं गेस्ट हाउस पर कार्रवाई करने के लिए एक टीम का गठन किया गया पर अभी तक मेरे द्वारा आरटीआई के सबूत देने के बाद भी गठित टीम द्वारा अवैध रूप से ओयो होटल एवं गेस्ट हाउस चला रहे माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं की गई और वहीं जो लेटर अनुरोध का जारी किया गया है मैं उस लेटर को देखकर आश्चर्यचकित हूं कि अवैध ओयो होटल एवं गेस्ट हाउस संचालकों को स्वयं होटल एवं गेस्ट हाउस बंद कर देने के लिए उप जिलाधिकारी लोनी द्वारा अनुरोध किया गया है जब इनके पास परमिशन नहीं है जीडीए का कोई नक्शा नहीं है बिल्डिंग का, नगर पालिका ने अपनी परमिशन इसलिए रद्द कर दी क्योंकि इनके पास वेस्टिज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं है,फायर की परमिशन भी आधे अधूरे मानक पूरे करके ले रखी है, वो भी मात्र 16 होटल संचालकों ने और बहुत सारे मानक पूरे नहीं किए गए हैं जबकि हमने 43 ओयो होटलों एवम् गेस्ट हाउसों कि सूची दे रखी है फिर भी अवैध ओयो होटल एवं गेस्ट हाउस संचालकों से अपने आप बंद करने का अनुरोध किया जाना साफ महसूस करता है कि माफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में कोई तो चीज है जो अधिकारियों को रोक रही है या तो किसी का दबाव या फिर उनसे उनकी कोई ना कोई मिली भगत प्रतीत होती है क्योंकि अधिकारियों को इन अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ आदेश जारी करना चाहिए था और इन सभी पर अवैध कार्य करने के लिए विधिवत कड़ी कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए थी। हमारे पास सबूत हैं जब तक इन सभी अवैध कार्य करने वालों पर कार्यवाही पूर्ण रूप से नहीं होगी हम लोग रुकेंगे नहीं इलाहाबाद कोर्ट में हमनें पि आई एल दाखिल कर दी है सारे सबूत के साथ वहां पर जज साहब के सामने सबको जवाब देना ही पड़ेगा। अगर पूर्ण रूप से कार्रवाई नहीं हुई तो लोनी के 101 जागरूक नागरिकों का प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी से लखनऊ में मिलकर इन सभी कि शिकायत दर्ज करेंगे। इन 70 दिनों में अवैध ओयो होटल एवं गेस्ट हाउसों में जो गलत काम किए गए हैं उस कि जिम्मेदारी कौन लेगा और ये कौन तय करेगा कि ये लोग फिर कुछ दिनों बाद इन को दुबारा चालू नहीं करेंगे बिना कार्यवाही के तो इन लोगो के हौसले पहले से भी और भी ज्यादा बुलंद हो जाएंगे क्योंकि जब लोनी विधायक माननीय श्री नंदकिशोर गुर्जर जी के पत्र पर संज्ञान लेते हुए पूर्व एसडीएम शुभांगी शुक्ला जी के द्वारा लगाई गई सिल कैसे खुल गई अभी तक नहीं पता चला तो यह बिना कार्रवाई के तो कुछ दिनों बाद फिर खोल ही लेंगे। इसलिए इन सभी अवैध ओयो होटल एवं गेस्ट संचालकों पर जिन्होंने अवैध कार्य करने के लिए अपनी बिल्डिंग किराए के लालच में दे रखी है उन सभी पर कार्रवाई होना बहुत जरूरी है और कमाल कि बात है कि अधिकारी उन्हें अनुरोध करके छोड़ देना चाहते हैं या ये सब मिलकर अवैध ओयो होटल एवं गेस्ट हाउसों के संचालकों को कुछ दिनों बाद दोबारा ओयो होटलों एवम् गेस्ट हाउसों को खुलने का एक आसान सा रास्ता बता दिया गया है ऐसा लोनी कि जनता बिल्कुल भी नहीं होने देगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ