Ghaziabad :-प्रत्येक वर्ष सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाता है इसी के शुभ अवसर पर आर.सी.सी.वी. गर्ल्स महाविद्यालय परिसर में दिनांक 10/09/24 से 12/09/24 तक महाविद्यालय के बी.एससी (गृह -विज्ञान )विभाग के द्वारा "राष्ट्रीय पोषण माह" मनाया गया, जिसका विषय "न्यूट्री फेस्ट" रहा जो तीन दिवसीय कार्यक्रम रहा ! इसमें बी.एससी (गृह विज्ञान) की छात्राओं ने पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रथम दिन "नुक्कड़ नाटक", दूसरे दिन "पावर प्वाइंट प्रस्तुति" तथा तीसरे दिन पौष्टिकता से भरपूर विभिन्न प्रकार के "व्यंजन" बनाकर स्वास्थ्य के लिए उनके पोषण व महत्व को बताया ! इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को पोषण के प्रति जागरूकता प्रदान करना था ! कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रेसिडेंट कृष्ण वीर सिरोही प्राचार्य डॉ नीतू चावला, रजिस्ट्रार श्रीमती शशि खन्ना ,समन्वयक श्रीमती गीतांजलि खुराना तथा अन्य विभाग के प्रवक्ता उपस्थित रहे ! इन्होंने अपने प्रेरक शब्दों के द्वारा छात्रों के कार्य की सराहना कर उनका उत्साह बढ़ाया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ! कार्यक्रम का आयोजन बी.एससी (गृह विज्ञान) विभाग की एच.ओ.डी श्रीमती योगिता सिंह तथा अन्य प्रवक्ता बुलबुल वर्मा ,पारुल पचोरी तथा शशि वशिष्ठ के द्वारा किया गया !
0 टिप्पणियाँ