Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बंगलोर में हुए के. वी नेशनल गेम्स में व्योम त्यागी ने जीता ब्रोंज मैडल

नेशनल में पदक जीतकर व्योम त्यागी ने जिले का नाम किया रोशन

Ghaziabad :- भारत के कर्नाटक की राजधानी बंगलोर में 8 सितंबर से 12 सितंबर तक चली केंद्रीय विद्यालय की नेशनल प्रतियोगिता में एक बार फिर गाजियाबाद जिले के बेहद प्रतिभाशाली ताइक्वांडो खिलाड़ी व्योम त्यागी ने अंडर 17 में 48 किलोभर वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर ब्रोंज मैडल हासिल किया इससे पहले के. वी रीजनल गेम्स में व्योम ने स्वर्ण पदक हासिल करने पर नेशनल के लिए चयन हुआ था इस बेहद कड़ी प्रतियोगिता में देश भर के केंद्रीय विद्यालय के विभिन्न रीजन के रीजनल गेम्स में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों ने भाग लिया । व्योम त्यागी ने बताया की इस बार प्रतियोगिता बेहद कड़ी थी सेमीफाइनल में बंगलोर के खिलाड़ी से चले तीन राउंड की फाइट में पहले राउंड में मेरे द्वारा बढ़त बनाई गई जबकि दूसरा राउंड बराबर रहा अंतिम राउंड में बेहद कड़ी फाइट में अंतिम कुछ सेकंड में एक प्वाइंट से जीत मेरे हाथ से फिसल गई और आगरा रीजन के लिए ब्रोंज मैडल से ही संतुष्ट होना पड़ा कभी कभी हार आपको अंतिम समय में मिली हार आपको बहुत कुछ सीखा जाती है अगले वर्ष होने वाली प्रतियोगिता में मेरे पूरे प्रयास रहेंगे की में स्वर्ण पदक हासिल करू पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार शर्मा और मुख्य शारीरिक कोच पार्थ सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए बताया की कक्षा 10 के बेहद प्रतिभाशाली होनहार छात्र व्योम त्यागी द्वारा लगातार दूसरे वर्ष ताइक्वांडो की नेशनल प्रतियोगिता में आगरा रीजन के लिए ब्रोंज मैडल हासिल कर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय कमला नेहरू नगर सहित जिले का नाम रोशन किया है हम पूरी तरीके से आश्वस्त है की व्योम त्यागी अगले वर्ष स्वर्ण पदक हासिल करेंगे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ