Hot Posts

6/recent/ticker-posts

उत्तम स्कूल ने आरटीई की छात्रा की टीसी काट "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ " के नारे को दिखाया ठेंगा

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने उत्तम स्कूल पर कार्यवाई के लिए बीएसए को सौंपा ज्ञापन

Ghaziabad :- जहा एक तरफ सरकार बड़े बड़े मंचो से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद कर रही है वही प्रदेश के बड़े नामी स्कूल आरटीई के अंतर्गत चयनित होने वाली बेटियों की टीसी काट कर उनको शिक्षा के अधिकार से वंचित कर सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को ठेंगा दिखाने से बाज नहीं आ रहे मामला है गाजियाबाद के शास्त्रीनगर स्थित नामी उत्तम स्कूल फोर गर्ल्स का जहा अमित कुमार की पुत्री का चयन शिक्षा सत्र 2023- 24 में निशुल्क एवम अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम की धारा 12 (1) ग के अंतर्गत उत्तम स्कूल फोर गर्ल्स, शास्त्रीनगर में अलभित समूह में प्री प्राइमरी में हुआ था स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्रा को एक साल शिक्षा देकर इस वर्ष शिक्षा सत्र 2024/25 में छात्रा की टीसी काट आगे की शिक्षा बाधित कर दी गई है जबकि हम सभी जानते है की शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के तहत किसी भी बालक/ बालिका को स्कूल से निकाला नही जाता है अर्थात टीसी नही काटी जा सकती है उसके बाद भी उत्तम स्कूल प्रबंधन द्वारा आरटीई अधिनियम 2009 का उलंघन कर छात्रा की टीसी काटकर शिक्षा से बाधित किया गया है जिसके कारण छात्रा लावण्या और उसके माता पिता मानसिक रूप से प्रताड़ित हुए है छात्रा के पिता का कहना है की वो एससी वर्ग से आते है इसलिए स्कूल प्रबंधन द्वारा उनकी बेटी की टीसी काट कर शिक्षा से वंचित किया गया है गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी और सचिव अनिल सिंह ने बताया की हमने छात्रा के पिता की शिकायत का संज्ञान लेते हुए इस गंभीर प्रकरण की शिकायत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बाल आयोग सहित तमाम अधिकारियो से की है उत्तम स्कूल द्वारा आरटीई अधिनियम की धज्जियां उड़ा कर छात्रा का नाम काटा गया है जिसको हम एक गंभीर अपराध कह सकते है हमने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर छात्रा का दाखिला पुनः स्कूल में सुनिश्चित कराने और स्कूल द्वारा आरटीई अधिनियम 2009 की मूल भावना का उलंघन कर छात्रा की टीसी काटने पर नियम अनुसार ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करने का अनुरोध किया हैं हम किसी भी दशा में बेटी की शिक्षा बाधित नहीं होने देगे इस मौके पर अनिल सिंह, अमित कुमार ,धर्मेंद्र और, नीलम कुमारी, कोमल , विपिन , विवेक त्यागी आदि शामिल रहे 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ