Ghaziabad :- राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी तथा फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ हुआ तथा
प्राचार्य डॉ नीतू चावला जी ने सभी छात्राओं को संबोधित करते हुए उनका स्वागत कियाl और बाबूजी के विजन और मिशन से सभी नवीन छात्रों को अवगत कराया l साथ ही नूतन छात्राओं को कॉलेज में आने पर बधाई और कॉलेज से उत्तीर्ण (पास आउट ) छात्राओं को विदाई पर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।छात्राओं के मनोरंजन के लिए कॉलेज की तरफ से बॉलीवुड बैंड *सफर* का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में महाविधालय की सचिव डॉ गीता मल्होत्रा ने नई छात्राओं का बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया व विदाई समारोह की छात्राओं को भविष्य के आने वाले हर तरीके के बदलावों के बारे में बड़ी सहजता से बताया तथा समझाया कि
महाविधालय में भूतपूर्व छात्राओं ने भी
आमंत्रित बैंड का आनंद लिया
कार्यक्रम में श्री कृष्ण वीर सिंह सिरोही (अध्यक्ष), डॉ गीता मल्होत्रा (सचिव),श्री मती पवन आनंद रजिस्ट्रार श्रीमती शशि खन्ना, संयोजिका गीतांजलि खुराना आदि उपस्थित रहेl सफल मंच संचालन छात्राओ महिमा त्यागी तथा स्वाति के द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ