Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अपार्टमेंट में लगी आग, पशु-पक्षी जलकर मरे दुकानदार फरार?

GHAZIABAD :- साहिबाबाद। थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र में 150 फुटा रोड पर बने एक व्यवसायिक/आवासीय अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित दुकानों में गुरुवार दोपहर आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग बिजली के शार्टकट की वजह से लगी। इस आग में तीन दुकानें जलकर राख हो गईं। बाकी अपार्टमेंट को फायर ब्रिगेड ने बचा लिया। आग में पालतू पशु और पक्षी भी जलकर मर गए। इन पक्षियों आदि को एक दुकानदार ने बेचने के लिए दुकान में रखा था। जानकारी के अनुसार आग शालीमार गार्डन स्थित बी 23 मिनरल अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर बनी दुकानों में लगी। इन तीन दुकानों में एक प्रॉपर्टी डीलिंग ऑफिस, एक पूजा सामग्री की दुकान और एक पालतू पशुओं की दुकान शामिल थी।आग लगने की घटना करीब 1.50 बजे हुई। घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया गया। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पालतू जानवरों की दुकान में रखी गई तीन बिल्लियों में से एक बिल्ली मृत पाई गई जबकि वहां से दो बिल्लियों को बचाया गया, कई आग से पक्षी जलकर मर गए। आग इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है आग लगने का डर है कि सर्किट से जुड़ा शॉर्ट सर्किट हो सकता है। सौभाग्य से यह था कि आग के ऊपर वाले अपार्टमेंट में रहने वाले लोग, समय रहते बाहर निकल गए लिए गए। अपार्टमेंट भी सुरक्षित है आग से बच गए। यहां एक कृपाराम पुत्र रामेश्वर की दुकान है जो पूजा सामग्री बेचता था। दूसरी दुकान नरोत्तम लक्ष्मण बंसल का पुत्र बंसल, तीसरी नीरज चौधरी का पुत्र। यह प्रॉपर्टी डीलर का ऑफिस था। चौथे चांद मोहम्मद पुत्र अयूब हसन था जो बिल्ली और पक्षी आदि बेचता था। काम करता था। आग से दो बिल्लियों की दम घुटने से मौत हो गई, एक बिल्ली आग में घायल हो गई और कई पक्षी मर गए। सूत्र बताते हैं उनके पास पक्षी बेचने का कोई लाइसेंस भी नहीं था नहीं दुकान में अग्निशमन संबंधित उपकरण लगाए गए थे पूजा सामग्री की दुकान में भी अग्नि प्रतिरोध कोई भी उपकरण नहीं लगे थे घटना के समय मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल और एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम अपने अधीनस्थों के साथ मौके पर मौजूद रहे।

वही सिविल डिफेंस की टीम भी उपस्थित रही जिसमें रविंद्र कुमार डिप्टी पोस्ट वार्डन सिविल डिफेंस ने आग बुझाने में फायर पुलिस का सहयोग दिया उन्होंने बताया जिसमें आग से लाखो का नुकसान हुआ लोगों को घटनास्थल से निकलने में सहायता की और फायर पुलिस व सिविल डिफेंस की टीम ने सूझबूझ से इस आग पर काबू पाया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ