Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गाजियाबाद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय हीमोग्लोबिन जाँच शिविर एवं सेनेटरी नैपकिन वेडिंग मशीन का अधिष्ठापन किया

Ghaziabad :- राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज के प्रांगण में रोटरी क्लब साहिबाबाद एवं वरदान मल्टी स्पेशियलिटी हास्पिटल, गाजियाबाद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय हीमोग्लोबिन जाँच शिविर एवं सेनेटरी नैपकिन वेडिंग मशीन का अधिष्ठापन किया गया l
   कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में   रोटरी क्लब के श्री वीरेन्द्र सिंह(अध्यक्ष),श्री विपिन गर्ग (सचिव) तथा श्री तरु अग्रवाल(ट्रेजरार)रहे तथा महाविद्यालय से श्री कृष्णवीर सिंह सिरोही (अध्यक्ष), डॉ. गीता मल्होत्रा (सचिव),प्राचार्य डॉ. नीतू चावला रजिस्ट्रार शशी खन्ना, संयोंजिका श्रीमती गीतांजलि खुराना आदि उपस्थित रहे l
जांच शिविर में महाविद्यालय मे निःशुल्क हीमोग्लोबिन जाँच शिविर आयोजित किया गया ।शिविर मे कुशल डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क हीमोग्लोबिन जाँच की गयी एवं डॉक्टरों द्वारा उचित परामर्श दिए गये l साथ ही एनीमिया से संबंधित जानकारी तथा रोगियों को मुफ्त दवाइयाँ भी दी गयीl शिविर का उद्देश्य क्षेत्र में एनीमिया के प्रसार के बारे में जागरूकता फैलाना,लोगों को हीमोग्लोबिन की कमी से होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में सूचित करना, एनीमिया के रोगियों को मुफ्त में इलाज और दवाइयां उपलब्ध कराना रहा l इस शिविर में महिलाओं एवं  बच्चों को आने और अपने स्वास्थ्य की जाँच करवाने का आग्रह किया गया l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ