Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कलेक्ट्रेट पर किसान महापड़ाव की तैयारी के लिए घोड़ी गांव में हुई

नोएडा :- प्रेसरिलीज-14 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट पर किसान महापड़ाव की तैयारी के लिए घोड़ी गांव में हुई पंचायत-रिपोर्ट जाहिर होने तक रहेगा पक्का मोर्चा-घोड़ी गांव के ओम बारात घर में सैकड़ो महिला पुरुषों ने पंचायत में हिस्सा लिया पंचायत की अध्यक्षता बाबा भवर सिंह ने की संचालन निशांत रावल ने किया पंचायत को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिला संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि किसान सभा चरणबद्ध तरीके से आंदोलन में जुटी हुई है किसान सभा के 21 फरवरी के दिल्ली चलो आंदोलन के कारण उत्तर प्रदेश सरकार 10 परसेंट के मुद्दे सहित अन्य मुद्दों पर हाई पावर कमेटी का गठन करने करने के लिए मजबूर हुई थी। कमेटी ने अपने रिपोर्ट 31 अगस्त को माननीय मुख्यमंत्री को दाखिल कर दी थी जिलाधिकारी महोदय जो कमेटी के सदस्य भी रहे हैं उनसे किसान सभा ने रिपोर्ट की कॉपी मांगी तो उन्होंने देने से यह कहकर असमर्थता जाहिर कर दी कि ऊपर के अधिकारियों ने रिपोर्ट देने से मना किया है रिपोर्ट शासन स्तर पर जमा होने के बाद पब्लिक डॉक्यूमेंट बन गई है इसे छुपाए रखना सरासर नाइंसाफी है और किसानों को अंधेरे में रखने के बराबर है इसलिए किसान सभा ने 14 अक्टूबर को भारतीय किसान परिषद जय जवान जय किसान संगठन के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट पर महापड़ाव डालने की घोषणा की है महापड़ाव रिपोर्ट को सार्वजनिक करने तक जारी रहेगा। किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने ऐलान करते हुए कहा कि ढाई लाख से अधिक किसान सीधे-सीधे 10% के मुद्दे से प्रभावित है, कमेटी को मुख्य रूप से 10% के मुद्दे, अधिग्रहण कानून के मुद्दे पर अपनी रिपोर्ट देनी थी कमेटी अपने रिपोर्ट दे चुकी है किसान सभा का संकल्प है कि 10 परसेंट का मुद्दा हल करा कर ही रहेंगे। किसान सभा के जिला महासचिव जगबीर नंबरदार ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि किसानों के इस मुद्दे पर जरा भी गंभीर नहीं है उन्होंने एक बार भी रिपोर्ट प्राप्त करने का प्रयास नहीं किया है न हीं उन्होंने किसानों के 10% के मुद्दे को हल करने के लिए कोई गंभीरता दिखाई है किसानों के इस मुद्दे पर जनप्रतिनिधि कमजोर और बेदम दिखाई देते हैं। किसानों ने लड़कर कमेटी बनवा ली लेकिन जनप्रतिनिधियों में इतना भी बूता नहीं है कि वह कमेटी की रिपोर्ट लेकर कमेटी की सिफारिश को लागू करवा सकें। सिर्फ किसान सभा जय जवान जय किसान संगठन और किस परिषद एवं अन्य किसान संगठन किसानों के दर्द को महसूस करते हुए पूरी शिद्दत ताकत एवं निडरता के साथ 10 परसेंट के मुद्दे को हल करने के लिए संकल्पबद्ध है। आज की पंचायत को भोजराज रावल सतवीर रावल गजेंद्र रावल विनोद रावल सुधीर रावल केशव रावल अनिल रावल संत रावल मोहन रावल श्यामवीर रावल संदीप रावल राजकुमार शर्मा अजय शर्मा सोनू रावल मोनू रावल हृदेश शर्मा दलपत रावल शांति देवी ओमवती यशोदा गुड्डी कमला राजकुमारी अजयपाल भाटी वीर सिंह नेताजी डॉक्टर रुपेश वर्मा जगबीर नंबरदार अनिल एवं विशाल ने संबोधित किया एवं सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित रहे। भवदीय, डॉक्टर रुपेश वर्मा, अध्यक्ष, अखिल भारतीय किसान सभा, गौतम बुद्ध नगर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ